नोएडा: नोएडा (Noida) के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard Society) से 21वी मंजिल से 21 वर्षीय युवती ने अचानक आज सुबह छलांग लगा दी. युवती की मौके पर मौत हो गई. मामला थाना सेक्टर 39 इलाके का है. मृतका की पहचान मुरादाबाद के रहने वाले गोपाल मोहन की बेटी उन्नति के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, उन्नति लोटस बुलेवर्ड के फ्लैट नंबर 2101 में रह रही थी. शुक्रवार सुबह अचानक उसने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार, युवती उन्नति बीते कुछ समय से इस फ्लैट में अकेली रह रही थी. उसके आत्मघाती कदम की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस फिलहाल मोबाइल फोन, सोशल मीडिया गतिविधियों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
मृतका के पिता गोपाल मोहन को जैसे ही सूचना दी गई, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उन्नति पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में नोएडा आई थी. यह जानकारी पुलिस जुटा रही है. नोएडा पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस फ्लैट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved