img-fluid

प्रदेश के उद्योग मंत्री को लड़की ने बताया रेपिस्ट, वीडियो हुआ वायरल फिर आया लड़की का एक और वीडियो

December 15, 2022

भोपाल। आज सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जिसमे एक लडकी (Girl) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह (Industries Minister Rajvardhan Singh) दत्तीगांव को रेपिस्ट बोल रही है। दरअसल यह विडियो बदनावर की होटल प्राची श्री रिसोर्ट (Hotel Prachi Shree Resort) का है। जहां यह लडकी बगैर होटल मेनेजर की सहमति से होटल मे रूक गई थी। जब इस पर होटल प्रबंधक ने आपत्ति ली तो उसने गरमा गरम बहस कर वह वहाँ उपस्थित लोगो पर बिफर पडी और दत्तीगांव से अपने संबंधों का हवाला देने लगी। उसने मंत्री को यहाँ तक कह दिया की वह मंत्री होगा तुम्हारे लिए, वह रेपिस्ट है। इतना सुनते ही एक मंत्री समर्थक उस लडकी को दत्तीगांव के बारे मे अपमानजनक शब्द बोलने पर आपत्ति जता रहा था। तब उस लडकी ने अपने मोबाईल से कुछ तस्वीरें दिखाई तब उस कार्यकर्ता की बोलती बंद हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

वायरल वीडियो में लड़की ने कहा कि “राजवर्धन कहा है, मैने कितनी बार बोला ऑनर को भेजिए हम आपके रिसोर्ट मे आने तक नही वाले थे लेकिन राजवर्धन ने बोला, राजवर्धन अभी बोलेगाचलिए मेरे साथ। मंत्री महोदय को अभी मै लेकर आती हूँ रूक जाओ, रोएगा…मंत्री होगा आपका…इस बार टीकीट नही मिल पाएगा उसको। पता है कौन है मंत्री महोदय…बहुत नीचे है वो। मंत्री महोदय पैर छू लेंगे। मेरे भी पैर छू लेगे अभी आपका मंत्री कौन है…पता है आपको रेपिस्ट है, राजा * अब मै यही रहुगी और दिखाउगी राजा साहब को ।”


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

भोपाल की पत्रकार एक रात होटल में ही रुकी थी। अगले दिन सुबह रिसोर्ट मालिक नितिन नांदेचा ने बदनावर पुलिस को सूचना दी कि 2 लोग कल रात को जबरदस्ती होटल के रूम में घुस गए। इसके बाद आज सुबह 10 बजे बदनावर टीआई महिला पुलिस व टीम के साथ होटल पहुँचे और उन्होंने रूम का दरवाजा खुलवाया। जानकारी के अनुसार 5000 रुपए के हिसाब से रूम का किराया तय हुआ था। लेकिन साक्षी ने कोई आईडी वगैरह नही दी थी। जब महिला को होटल मैनेजमेंट से ये पता चला कि ये होटल राज्यवर्धन सिंह का है तो उसने कहा मेरा तो कोई पैसा ही नही लगना है। इसके बाद ही वो रुम में रुक गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

विडीओ वायरल होने के बाद एक और विडीओ सामने आया है जिसमें महिला मंत्री से कोई भी सम्बंध होने से इनकार कर रही है। उन्होंने वायरल विडीओ में होने से इनकार किया है।

Share:

'जो नकली शराब पीएगा, वह तो मरेगा ही' यह स्पष्ट है - नीतीश कुमार

Thu Dec 15 , 2022
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए (Talking to Reporters      in Patna) कहा कि जो नकली शराब पीएगा, वह तो मरेगा ही (‘One who Drinks Spurious Liquor will Die’), यह स्पष्ट है (It is  Clear) । लोगों को खुद ही सचेत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved