img-fluid

राखी की सौगात..चार दिन नहीं रहेंगे बाजार बंद..

July 29, 2020

उज्जैन। बढ़ते कोरोना मामलों के कारण पिछले दो रविवार से एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन जिला प्रशासन लगा रहा था लेकिन इस बार आने वाले रविवार को लॉकडाउन नहीं लगेगा। इस कारण राखी पर्व के चलते लगातार 4 दिन बाजार खुले रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि आगामी तीन अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व आ रहा है। रक्षाबंधन पर्व के पहले से ही बाजारों में रौनक होती है और खूब खरीददारी होती है। इस बार कोरोना संक्रमण का खतरा है। इसी के चलते जिले में बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर ने पिछले दो रविवार से एक दिन का लॉकडाउन व्यवस्था बहाल कर रखी है लेकिन अगला रविवार दो अगस्त को आ रहा है और अगले दिन राखी है।

 

इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि संडे को लॉकडाउन नहीं रहेगा। यह महीना राखी की सौगात जैसा है। इसके बाद अब राखी तक लगातार 4 दिन बाजार बंद नहीं होंगे और लोग खरीदी करने के साथ-साथ घर के बाहर आ जा सकेंगे। हालांकि 9 अगस्त को आ रहे रविवार से फिर एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन शुरु हो जाएगा। इधर नगर निगम ने भी शहर में 4 स्थानों पर राखी की दुकानें लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। छत्रीचौक पर पुराने नगर निगम भवन के सामने इस बार 24 दुकानें लगाई जाएगी, जबकि फ्रीगंज क्षेत्र में 146 दुकानों की अनुमति दी है। दूध तलाई पर भी 6 दुकानें नगर निगम लगवाएगा। सभी जगह सोश्यल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दुकानें बनाई जा रही है।

Share:

बिना निगम कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी कट्टे नहीं छप सकते

Wed Jul 29 , 2020
उज्जैन। नगर निगम में ऊपर से लेकर नीचे तक कामचोरी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है तथा कल जो नकली रसीद कट्टा कांड सामने आया है उसमें निगम कर्मचारियों की भूमिका संदेह में है और पुलिस में प्रकरण दर्ज हो गया है। नगर निगम में कल नकली कट्टा कांड सामने आया। इसमें पब्लिसर्स नकली कट्टे छाप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved