इंदौर। इंदौर (Indore) के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Municipal President Gaurav Ranadive) ने बताया कि आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय (BJP Office) पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत अल्पकालीन समय के लिए निकले विस्तारकों की बैठक ली। इस बैठक में सर्वप्रथम सभी विस्तारको का परिचय हुआ उसके बाद प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने बताया कि किस तरह विस्तारको ने बूथ पर जाकर पार्टी की रीति-नीति से बूथ समिति को अवगत कराया, जिससे बूथ इकाई मजबूत होगी। और ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संकल्प के साथ इन विस्तारको ने कार्य किया।
साथ ही ये भी बताया कि आगे किस तरह से पार्टी की विचारधारा पर काम कर प्रत्येक बूथ को कांग्रेस मुक्त बनाना है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं वरिष्ठ नेता मधु वर्मा उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved