• img-fluid

    गाजा युद्ध मानवता के लिए विनाशकारी साबित होगा। – मायावती

  • October 19, 2023


    लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) मायावती (Mayawati) ने कहा कि गाजा युद्ध (Gaza War) मानवता के लिए (For Humanity) विनाशकारी साबित होगा (Will Prove Disastrous) । मायावती ने कहा कि गाजा युद्ध में भी भारत को अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहना चाहिए। भारत अपनी आजादी के बाद से ही विश्व में शान्ति, सौहार्द, स्वतंत्रता के लिए और नस्लभेद आदि के विरुद्ध अति गंभीर व सक्रिय रहा है।


    मायावती ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि “यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब यह कहा कि दिस इज नॉट एन इरा ऑफ वार’ अर्थात आज का युग युद्ध का नहीं है तो इसकी प्रशंसा पश्चिमी नेताओं ने खूब की। अब गाजा युद्ध को लेकर भी भारत को अपने इस स्टैंड पर ऐसी मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है, जो सबका अनुभव हो।”

    उन्होंने कहा कि युद्ध दुनिया में कहीं भी हो आज के ग्लोबल वर्ल्ड में अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था एक-दूसरे पर काफी हद तक जुड़ी/निर्भर है। “यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है व दुनिया इससे प्रभावित है। इसीलिए विश्व में कहीं भी नया युद्ध मानवता के लिए कितना विनाशकारी होगा, इसका अन्दाजा लगाना मुश्किल नहीं।”
    बसपा मुखिया ने कहा कि भारत अपनी आज़ादी के बाद से ही विश्व में शान्ति, सौहार्द, स्वतंत्रता के लिए तथा नस्लभेद आदि के विरुद्ध अति गंभीर व सक्रिय रहा है, जिसकी प्रेरणा और शक्ति उसे उसके समतामूलक एवं मानवतावादी संविधान से मिली है। दुनिया में भारत की यह पहचान बनी रहनी चाहिए।

    Share:

    भाजपा के "राजनीतिक प्रतिशोध" को समाप्त करने के लिए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की असम कांग्रेस ने

    Thu Oct 19 , 2023
    गुवाहाटी । असम कांग्रेस (Assam Congress) ने भाजपा के “राजनीतिक प्रतिशोध” (BJP’s “Political Vendetta”) को समाप्त करने के लिए (To End) राज्यपाल से हस्तक्षेप की (Governor’s Intervention) मांग की (Seeks) । विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) देबब्रत सैकिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved