भोपाल। प्रदेश में होने विधानसभा उपचुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल में नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक मुरैना, ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले की उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर डेरा डाले हुए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज भिंड एवं मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान दोनो नेता करोड़ों रुपए के विकास कार्योंं की आधारशिला एवं लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। जहां से वे राज्यसभा संासद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के लिए रवाना होंगे। वहां मुख्यमंत्री 70 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन एवं 21 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद अंबाह विधानसभा पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ता एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। अंबाह में 61 करोड़ के भूमिपूजन एवं 20 करोडु़ के लोकार्पण होंगे। इसके बाद दोनों नेता भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यहां 203 करोड़ के शिलान्यास एवं 6 करोड़ के लोकार्पण कार्यक्रम होंगे। खास बात यह है कि इस दौरान प्रदेश सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री मौजूद रहेंगे।
साथ-साथ गए दोनों नेता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड और मुरैना प्रवास पर एक साथ जाएंगे। ग्वालियर से दोनों नेता हेलीकॉप्टर से दिमनी के लिए रवाना हुए। सिंधिया आज सुबह दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे हैं।
कांगे्रसियों ने भी डाला डेरा
ग्वालियर-चंबल में उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विधायक एवं नेताओं ने डेरा डाल लिया है। पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह की रैली के कांग्रेसियों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री इमरती देवी के चुनाव क्षेत्र डबरा में कांग्रेस की दो महिला विधायक विजयलक्ष्मी साधौ एवं हिना कांवरे पिछले एक पखवाड़े से डेरा डाले हुए हैं। दोनों महिला नेत्री गांवों के दौरे कर रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved