सिरोंज। सिरोंज नगर पालिका में नगर परिषद को बैठे हुए लगभग 1 साल बीत गया इस एक साल में लगातार नगरपालिका विवादों के घेरे में बनी रही कभी नालियों पर जाली लघवाने को लेकर तो कभी ब्रेकर लगवाने को लेकर तो कभी नाश्ते में किए गए पैसे के खर्चे को लेकर तो कभी टेंट एवं अन्य कई बिलों के भुगतान को लेकर डीजल पंप बदलने को लेकर रोडो में हुए गड्ढों की घटिया फि़लिंग को लेकर इस तरह के तमाम भ्रष्टाचार के आरोप नगरपालिका पर लगते रहे हें और आरोप लगाने वाले भी नगरपालिका के परिषद के साथी हे कभी कांग्रेस के विपक्ष के पार्षद तो कभी सत्ता पक्ष के पार्षद लेकिन मजाल क्या है कि नगर पालिका पर इतने आरोप लगने के बाद भी सुधार आ जाता क्षेत्रीय विधायक तो लगातार भूमि पूजन किए जा रहे हैं।
रोड निर्माणों के लिए पैसा पास कराए जा रहे हैं लेकिन नगर पालिका द्वारा जो रोड़ों को बनवाया जा रहा है बड़े ही घटिया रोड निर्माण किए जा रहे हैं स्थानीय निवासी कहते हैं कि यह रोड निर्माण सिर्फ नगर पालिका द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए किया जा रहा है पार्षदों की इसमें कहीं ना कहीं अच्छी खासी कमीशन है और सूत्र बताते हैं कि कई पार्षदों ने तो पेटी पर ठेकेदार से काम ही ले लिया ठेकेदार के साथ पार्टनरी में काम किया जा रहा है इंजीनियर की मिलीभगत से काम किया जा रहा है कई बार नगर पालिका के इंजीनियर विनोद कुशवाह पर भी सवाल उठ चुके हैं कई घटिया रोड निर्माण को लेकर लेकिन कार्रवाई के नाम पर ठेंगा है इस तरह से सिरोंज वासियों को राहत कहां से मिलेगी 1 साल में नगरपालिका ने सिरोंज में भ्रष्टाचार का अंबार लगा दिया जगह जगह डस्टबिन रखवा दिए डस्टबिन भी वहां रखे यहां पर घुढ़े या कचरे का कोई नाम निशान नहीं था अब डस्टबिन रखवाने के बाद से गंदगी की स्थिति पैदा हो गई है डस्टबिन रखवाने में भी नगरपालिका पर बिलों में घोटाले करने के बड़े-बड़े आरोप लगाए गए थे नगर पालिका में जो भी परिषद की मीटिंग हुई है हर परिषद में खींचातानी जरूर देख ने में आई हे सत्तापक्ष के पार्षदों नें भी नगर पालिका अध्यक्ष सि एम ओ पर सवाल खड़े किए हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं जा रहा अब विधानसभा का चुनाव नजदीक है ऐसे में कैसे भाजपा अपना विधायक सिरोंज लटेरी विधानसभा से जिता पाएगी विकास की गंगा तो सिरोंज में बह रही है कुछ कागजों में तो कुछ घटिया रोड एवं अन्य निर्माणों में कई बार खबरें भी प्रकाशित हो चुकी हैं लेकिन आंखों का पानी इतना मर गया कि भ्रष्टाचार के अलावा कुछ और दिखाई नहीं दे रहा जितना हो सके लूट लो मौका है मौका हाथ से नहीं जाने देंगे यह हम नहीं यह सिरोंज का विकास के रहा है यह सिरोंज के स्थानीय निवासी के रहे हैं यह नगर पालिका में बैठे विपक्ष द्वारा किया जा रहा है वहीं कहीं ना कहीं नगरपालिका में सत्ता मैं बैठी भाजपा के पार्षद भी कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से एवं नगर पालिका में हंगामा करके इन बातों को स्वीकार करवा चुके हैं
इनका कहना है
नगर पालिका में बिल्कुल भी काम नहीं हो रहा जनता परेशान हो रही है हम कई बार इसके मुद्दे उठा चुके हैं
रामदयाल विश्वकर्मा पार्षद नगर पालिका
लगातार शहर में रोडों के निर्माण कार्य जा रही है कहीं कुछ गलत पाया गया तो हम इसी कार्रवाई करवाएंगे
मनमोहन साहू अध्यक्ष नगर पालिका
अगर घटिया रोड निर्माण किए जा रहे हैं या गड्ढों में बेकार सामग्री की मिलावट है तो इसकी तत्काल जांच कराई जाएगी
एसडीएम हषर्ल चौधरी सिरोंज
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved