नई दिल्ली। राजधानी में दिल्ली (Delhi) में कैंसर की एक्सपायर (cancer expiration) और नकली दवाएं बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने इस संबंध में तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान जैतपुर निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ रजा अंसारी (29) अफसर अली (21) और रोहिणी निवासी सोनू चौधरी (26) के रूप में हुई है।
आरोपियों के पास से दवाओं के 141 पैकेट बरामद हुए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर (drug inspector) के आदेश पर इनको जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी एक्सपायर के साथ ही नकली दवाइयां (counterfeit medicines) भी बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पैकिंग मेटरियल (packing material) भी बरामद किया है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाश की तलाश करने का प्रयास कर रही है। अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, उनकी टीम को बुधवार तड़के सूचना मिली थी कि कैंसर की महंगी दवाइयों का स्टॉक जसोला स्थित लिविंग स्टाइल मॉल (Living Style Mall) के पास आने वाला है।
सूचना के बाद फौरन एक टीम तैयार कर जसोला पर तैनात कर दी गई। पुलिस ने इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को भी दी। सुबह करीब सात बजे काले रंग की स्कूटी पर दो युवक वहां पहुंचे। एक आरोपी स्कूटी चला रहा था, जबकि दूसरे आरोपी के हाथ में एक गत्ते का डिब्बा मौजूद था।
इसी दौरान तीसरा आरोपी पैदल वहां पहुंच गया। कुछ देर बात करने के बाद आरोपी वहां से जाने लगे। मुखबिर के इशारे पर पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सद्दाम के पास से एक डिब्बे से 73, सोनू के पास से 60 और अफसर के पास से आठ पैकेट कैंसर की दवा बरामद की।
सभी दवाइयां बांग्लादेश में निर्मित थीं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह दवाइयां एक्सपायर हैं और कुछ नकली हैं। आरोपी इन दवाइयों को मंगाकर उनको दोबारा से पैक करते थे। पुलिस ने आरोपियों की स्कूटी से दवाइयों को पैक करने का पैकिंग मैटेरियल भी बरामद किया है।
शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी मांग के अनुसार सीधे मरीजों को दवा बेचते थे। साथ ही कुछ मेडिकल स्टोरों पर भी दवा बेचते थे। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों का पता कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved