नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज दूसरा दिन था, लेकिन बारिश की वजह से गुरुवार को सिर्फ 33.4 ओवर का ही खेल हो सका. नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड (England) की टीम 183 रन पर ही सिमट गई थी. इसके बाद उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन दूसरे दिन टीम ने 15 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टिके हुए हैं.
बारिश ने तीन बार रोका खेल
बारिश की वजह से खेल को तीन बार रोकना पड़ा. 46 ओवर की पहली ही बॉल के बाद बारिश आ गई, जिसके बाद खेल घंटेभर से ज्यादा देर तक रुका रहा. उसके बाद खेल शुरू हुआ, लेकिन एक बॉल डालने के बाद ही फिर से बारिश आ गई और खेल फिर रोक दिया गया. थोड़ी देर बाद खेल को फिर शुरू किया गया, लेकिन दो गेंद के बाद ही फिर बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. आखिरकार आज का खेल टाल ही दिया गया.
भारत ने 15 रन बनाने में गंवाए 4 विकेट
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने 21 रन बना दिए थे. दूसरे दिन उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद आए चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. फिर कप्तान विराट कोहली पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उनके बाद आए अंजिक्य रहाणे भी 5 रन ही बना सके. भारत का पहला विकेट 97 रन पर गिरा था और 112 रन तक 4 विकेट गिर चुके थे.
राहुल और पंत क्रीज पर
फिलहाल केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर टिके हुए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक राहुल ने 57 और पंत ने 7 रन बना लिए हैं. 46 ओवर 4 बॉल बाद टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 125 रन बना चुकी है. अभी भी भारत 58 रन पीछे चल रहा है.
पहले दिन 21 रन बनाए थे
पहले दिन टीम इंडिया ने 13 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शुरुआत की थी. दोनों ने पहले दिन 9-9 रन बनाए थे.
भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं चले इंग्लिश बल्लेबाज
टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड की पारी 183 रनों पर सिमट गई है. भारत के तेज गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और सभी एक-एक कर पवेलियन पहुंच गए. भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज बुमराह रहे जिन्होंने 46 रन देकर चार विकेट निकाले. वहीं शमी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ कप्तान रूट ही अर्धशतक जमा पाए.
क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
– भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
– इंग्लैंड की प्लेइंग 11: रॉरी बर्न्स, डी. सिब्ली, जैक क्रॉली, जो रूट, जॉन बेयरस्ट्रो, डेनिएल लॉरेंस, जॉस बटलर, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
टीम इंडिया रच पाएगी इतिहास?
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम जोश से भरपूर है. टीम इंडिया एक लंबे ब्रेक के बाद लौटकर आ रही है, ऐसे में अब फ्रेश अंदाज़ में इंग्लिश चुनौती का सामना करना होगा. हालांकि, ये इतना आसान भी नहीं है क्योंकि टीम इंडिया का इंग्लैंड में रिकॉर्ड पिछले कुछ वक्त में शानदार नहीं रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच अबतक 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 48 में इंग्लैंड और 29 में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 49 मैच ड्रॉ हुए हैं. भारत ने राहुल द्रविड़ की अगुवाई में आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ 2007 में जीती थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved