• img-fluid

    कश्मीर में मासूमों को आतंकी बनाने का खेल

  • February 18, 2022

    – प्रमोद भार्गव

    जम्मू-कश्मीर में जब धारा-370 और 35-ए के खात्मे के बाद हालात सामान्य होने के साथ, जनजीवन मुख्यधारा से जुड़ रहा है, तब कुछ पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन मासूमों को आतंक की राह पर धकेलने का क्रूर खेल, खेल रहे हैं। पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने किशोरों को गुमराह करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के बड़े नेटवर्क को हाल ही में ध्वस्त किया है। दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में छापे मारकर 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़कर काम कर रहे थे। इन साजिशकर्ताओं के साथ कुछ स्कूली छात्र भी शामिल हैं। ये सभी पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन चलाने वाले सरगनाओं के संपर्क में थे। इस संबंध में कुछ दस्तावेजी साक्ष्य भी मिले हैं।

    यह नेटवर्क घाटी के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बड़गाम और श्रीनगर में फैला हुआ था। ये लोग किशोर उम्र के मासूमों को आतंकी संगठन के लिए भर्ती में जुटे थे। जिससे आतंकियों के हथियार और संदेश दक्षिण व मध्य-कश्मीर के आतंकवादी ठिकानों पर आसानी से पहुंचाए जाते रहें। इनके पास से बड़ी मात्रा में नगदी, मोबाइल फोन, सिमकार्ड, नकली पिस्तौल और आतंकियों के लिए धन के लेन-देन संबंधी बैंक रिकाॅर्ड के कागजात भी मिले हैं।

    कश्मीर में छात्रों और युवाओं को आतंकी बनाने का खेल लंबे समय से चल रहा है। हालांकि अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद से लेकर अब तक करीब 200 आतंकी मारे गए हैं, जिनमें 20 पाकिस्तानी थे। अतएव अब घाटी में बमुश्किल 200 के करीब ही प्रशिक्षित आतंकी बचे हैं। इसे देखते हुए आतंकी संगठन नादान किशोरों को भर्ती कर घाटी में आतंकी गतिविधियों का सिलसिला जारी रखना चाहते हैं।

    कुछ समय पहले भी दक्षिण-कश्मीर के शोपियां जिले में एक धार्मिक मदरसे के तेरह छात्रों के आतंकवादी समूहों में शामिल होने की खबर मिली थी। इस सिलसिले में जामिया-सिराज-उल-उलूम नाम के मदरसे के तीन अध्यापकों को जन-सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसे कश्मीर के नामी मदरसों में गिना जाता है। इसके पहले भी यह मदरसा हिंसक घटनाओं, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और यहां के छात्रों के आतंकी वारदातों में शामिल होने के कारण जांच एजेंसियों के राडार पर रहा है। हैरानी है कि पिछले कुछ सालों में जो छात्र दक्षिण-कश्मीर में मारे गए हैं, उनमें से 13 ने इसी मदरसे से आतंकी इबारत का पाठ पढ़ा था। पुलवामा हमले में शामिल रहे सज्जाद बट ने भी यहीं से पढ़ाई की थी। अल-बदर का आतंकी जुबैर नेंगरू, हिजबुल का आतंकी नाजमीन डार और एजाज अहमद पाल भी जिहाद की इसी पाठशाला से निकले थे। यह मदरसा जमात-ए-इस्लामी से जुड़ा है। इस मदरसे में जम्मू-कश्मीर के अलावा उत्तर-प्रदेश, केरल और तेलंगाना के छात्र भी पढ़ने आते हैं।

    इस खुलासे से साफ है कि घाटी पर सेना, सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस का शिकंजा कस रहा है इसलिए आतंकी संगठन मदरसा छात्रों को आतंकी बनाने के क्रूर खेल में लग गए हैं। दरअसल बच्चों का मन निर्दोष और मस्तिष्क कोरा होता है, इसलिए उन्हें धार्मिक कट्टरता के बहाने आतंक का पाठ पढ़ाना आसान होता है। चूंकि धारा-370 और 35-ए के खात्मे के बाद घाटी की आम जनता खुले रूप में न केवल मुख्यधारा में शामिल हो रही है, बल्कि शासन-प्रशासन की योजनाओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी भी कर रही है। पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए मुखबिरी का काम भी आम लोग करने लग गए हैं। इसलिए आतंकी संगठन जनता में घुसपैठ बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नतीजतन ये मासूमों को आतंक का पाठ पढ़ाने की कवायद में लगे हैं।

    घाटी के आतंकी दौर में यह हकीकत रही है कि पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षा बलों पर जो आत्मघाती हमले कराए हैं, उनमें बड़ी संख्या में मासूम बच्चों और किशोरों का इस्तेमाल किया गया था। इस सत्य का खुलासा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की ‘बच्चे एवं सशस्त्र संघर्ष‘ नाम से आई रिपोर्ट में भी किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे आतंकी संगठनों में शामिल किए जाने वाले बच्चे और किशोरों को आतंक का पाठ मदरसों में पढ़ाया गया है। साल 2017 में कश्मीर में हुए तीन आतंकी हमलों में बच्चों के शामिल होने के तथ्य की पुष्टि हुई थी। पुलवामा जिले में मुठभेड़ के दौरान 15 साल का एक नाबालिग मारा गया था और सज्जाद बट शामिल था, जिसे अगस्त-2020 में सुरक्षाबलों ने मारा है। यह रिपोर्ट जनवरी-2017 से दिसंबर तक की है। मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमले में भी पाक द्वारा प्रशिक्षित नाबालिग अजमल कसाब शामिल था।

    रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों ने ऐसे वीडियो जारी किए हैं, जिनमें किशोरों को आत्मघाती हमलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान में सशस्त्र समूहों द्वारा बच्चों व किशोरों को भर्ती किए जाने और उनका इस्तेमाल आत्मघाती हमलों मेें किए जाने की लगातार खबरें मिल रही हैं। जनवरी 2017 में तहरीक-ए-तालिबान ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें लड़कियों सहित बच्चों को सिखाया जा रहा है कि आत्मघाती हमले किस तरह किए जाते हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनियाभर में बाल अधिकारों के हनन के 21,000 मामले सामने आए हैं। पिछले साल दुनियाभर में हुए संघर्षों में 10,000 से भी ज्यादा बच्चे मारे गए या विकलांगता का शिकार हुए। आठ हजार से ज्यादा बच्चों को आतंकियों, नक्सलियों और विद्रोहियों ने अपने संगठनों में शामिल किया है। ये बच्चे युद्ध से प्रभावित सीरिया, अफगानिस्तान, यमन, फिलीपिंस, नाईजीरिया, भारत और पाकिस्तान समेत 20 देशों के हैं। भारत के जम्मू-कश्मीर में युवाओं को आतंकवादी बनाने की मुहिम कश्मीर के अलगाववादी चलाते रहे हैं।

    दरअसल कश्मीरी युवक जिस तरह से आतंकी बनाए जा रहे हैं, यह पाकिस्तानी सेना और वहां पनाह लेनेवाले आतंकी संगठनों का नापाक मंसूबा है। पाकिस्तान की अवाम में यह मंसूबा पल रहा है कि ‘हंस के लिया पाकिस्तान, लड़के लेंगे हिंदुस्तान।‘ इस मकसद को हासिल करने के लिए मुस्लिम गरीब और लाचार बच्चों, किशोर और युवाओं को इस्लाम के बहाने आतंकवादी बनाने का काम में किया जा रहा है, जो अपने परिवार की आर्थिक बदहाली दूर करने के लिए आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं। पाक सेना के वेष में यही आतंकी अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा को पार कर भारत-पाक सीमा पर छद्म युद्ध लड़ रहे हैं। कारगिल युद्ध में भी इन छद्म बहरुपियों की मुख्य भूमिका थी। इस सच्चाई से पर्दा संयुक्त राष्ट्र ने तो अब उठाया है, किंतु खुद पाक के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एवं पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के सेवानिवृत्त अधिकारी रहे, शाहिद अजीज ने ‘द नेशनल डेली अखबार‘ में पहले ही उठा दिया था। अजीज ने कहा था कि ‘कारगिल से हमने कोई सबक नहीं लिया है। हकीकत यह है कि हमारे गलत और जिद्दी कामों की कीमत हमारे बच्चे अपने खून से चुका रहे हैं।‘

    इन्हीं अलगाववादियों की शह से घाटी में संचार सुविधाओं के जरिए चरमपंथी माहौल विकसित हुआ था। अलगाववाद से जुड़ी जो सोशल साइटें हैं, वे युवाओं में भटकाव पैदा कर रही थीं। इसीलिए जब भी रमजान के महीने में केंद्र सरकार ने उदारता बरती तब-तब इसके सकारात्मक परिणाम निकलने की बजाय सेना को पत्थरबाजों का दंश झेलना पड़ा था। यही नहीं इन संघर्ष विराम का लाभ उठाते हुए आतंकियों ने राइफलमैन औरंगजेब और संपादक शुजात बुखारी की निर्मम हत्या कर दी थी।

    इन घटनाओं से प्रेरित होकर अलगाववादियों ने आजादी की मांग के साथ इस्लामिक स्टेट को जम्मू-कश्मीर में लाने का नारा बुलंद कर दिया था। यही वजह थी कि पहले कश्मीर के भटके युवा अपने लोगों को नहीं मारते थे और न ही पर्यटकों व पत्रकारों को हाथ लगाते थे। लेकिन इसके बाद जो भी उन्हें, उनके रास्ते में बाधा बनता दिखा, उसे निपटाने लग गए थे। इसी क्रम में औरंगजैब और शुजात बुखारी से पहले ये आतंकी उपनिरीक्षक गौहर अहमद, लेफ्टिनेंट उमर फैयाज और डीएसपी अयूब पंडित की भी हत्या कर चुके थे। सैन्य विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि पहले ज्यादातर आतंकी कम पढ़े लिखे थे, लेकिन बाद में जो आतंकी सामने आए, वे काफी पढ़े-लिखे थे। यही वजह है कि ये ज्यादा निरंकुश और दुर्दांत रूप में पेश आए थे।

    (लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

    Share:

    अमेरिकी सेना पहुंची यूक्रेन, युद्ध की संभावना और बढ़ी

    Fri Feb 18 , 2022
    वॉशिंगटन । रूस (Russia)और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) रूस को कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिकी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गई है. इस बीच नाटो देशों की गतिविधियों को भी देखा जा रहा है. वहीं रूस के विदेश मंत्रालय ने यूएस एंबेसडर को तलब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved