शहडोल। आज देश के कई हिस्सों में धर्मांतरण (conversion) जैसे मामले आए दिन सामने आ रहे है। जहां भोले भाले लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है। इससे पहले हाल ही में यूपी में यह घटनाएं सामने आई थीं कि अब मध्य प्रदेश (MP) में यह घटना देखने को मिल रही है। यहां के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले से धर्मांतरण (conversion) का दवाब बनाने का मामला सामने आया है, जहां 5 हजार रुपए का लालच देकर धर्मांतरण का प्रयास किया गया है, हालांकि मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
बता दें कि शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोग ग्रामीणों पर जबरन क्रिश्चयन धर्म अपनाना चाहते हैं जिसके बाद एक लड़की ने पूरे मामले में शिकायत की है। सोहागपुर पुलिस ने शिकायत के आधार धर्मांतरण कराने वाले 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चारों व्यक्तियों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं को तहत मामला दर्ज किया गया है, पुलिस आगे की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved