• img-fluid

    पुलिस बुलाने की बात पर धमकाने आया था जुआरी, बीचबचाव करने आए भाई की हत्या

  • September 20, 2022

    इंदौर।  जुआ (Gambling) खेलने से मना करने और पुलिस ( Police) को बुलाने की बात पर जुआरी (Gamblers)  अपने बेटों और भतीजे के साथ पड़ोसी के घर में घुसा और धमकाने लगा। जिसे धमकाने पहुंचा उस पर उन्होंने चाकू से हमला किया। बीचबचाव करने आए उसके भाई को भी चाकू (Knife) मारे, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या (Murder)  में जुआरी सहित उसके बेटों और भरीजे पर कार्रवाई की गई है। अभी सभी आरोपी फरार हैं।


    द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने बताया कि बुद्ध नगर में रहनेे वाले बंटी पिता पप्पू ठाकुर और उसके 35 वर्षीय भाई मनोज को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां मनोज की मौत हो गई। बंटी का उपचार जारी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि हमलावरों की बंटी और उसके भाई से पुरानी रंजिश थी। बताया जा रहा है कि बंटी और उसका भाई मनोज घर पर थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला बल्लू बंजारा बेटों मनीष और कुणाल सहित भतीजे संदीप उर्फ संजू के साथ बंटी के घर पहुंचा और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगा। बंटी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो चारों घर के अंदर घुस गए। मनीष और संजू के हाथ में चाकू थे। बल्लू धमकाने लगा कि तूने हमें ताश खेलने से मना किया और पुलिस बुलाने की बात क्यों की। बल्लू एक बेटे और भतीजे को कहने लगा कि इसे मारो। इसके बाद दोनों ने बंटी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बंटी को घायल देख उसका बड़ा भाई मनोज बीचबचाव के लिए आया तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद चारों मौके से भाग गए। मनोज के सीने में कई बार चाकू से वार किए गए, जिससे मनोज की मौत हो गई।

     

    Share:

    INDORE : गोलीकांड के बाद 25 पब मालिकों को पुलिस ने जारी किया नोटिस

    Tue Sep 20 , 2022
    – मालिक से लेकर नौकर तक का वेरिफिकेशन – बाहर के हैं तो वहां का भी रिकार्ड मांगेंगे इन्दौर।  पब (Pub) में हुए गोलीकांड (Shooting) के बाद पुलिस (Police)  ने 25 पब मालिकों (Pub Owners) को नोटिस (Notice) जारी किया है और कहा है कि मालिक से लेकर नौकर तक का पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved