• img-fluid

    ग्रामीण मंडल अध्यक्षों का भविष्य लिफाफे में बंद, शहर में आज आखिरी रायशुमारी

  • December 11, 2024

    • अब 2625 बूथों के अध्यक्ष से भी हर मंडल में जाकर लेंगे नामों का पैनल

    इन्दौर। भाजपा के मंडलों को लेकर रायशुमारी का सिलसिला आज थम जाएगा, लेकिन नए निर्देश के बाद अब बूथ अध्यक्षों से भी रायशुमारी की जाएगी। इसके बाद तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर भोपाल भेजा जाएगा, जहां से मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की बात कही जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी कल समाप्त हो गई। ग्रामीण क्षेत्र के चुनाव प्रभारी यशपालसिंह सिसौदिया ने बंद कमरे में अपेक्षित पदाधिकारियों से तीन-तीन नामों का पैनल लेकर उन्हें लिफाफे में बंद कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 16 मंडल हैं। कहा जा रहा है कि सभी मंडलों में अध्यक्ष के दावेदारों की संख्या तीन से ज्यादा ही है, इसलिए फैसला भोपाल पर छोड़ दिया गया है।


    इधर, नगरीय क्षेत्र में भी आज सभी 35 मंडलों में रायशुमारी पूरी हो जाएगी। शहर में भाजपा के 28 मंडल थे, जो अब बढक़र 35 हो गए हैं। हर एक विधानसभा में मंडल बढ़ा है, लेकिन चार नंबर क्षेत्र में कोई मंडल नहीं बढ़ाया गया है, जबकि इंदौर की विधानसभा एक में दो मंडल बढ़ाए जाना थे, वहां केवल एक ही मंडल बढ़ाया गया है। इस तरह कुल 35 नए मंडल अध्यक्ष चुने जाना हैं। आज विधानसभा 2, 3 और 5 के अपेक्षित पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे चुनाव अधिकारी रणवीरसिंह रावत तीन-तीन नामों का पैनल लेंगे। वहीं सांवेर और देपालपुर विधानसभा के शहर में लगने वाले एक-एक मंडल के लिए भी आज ही रायशुमारी होना है। सभी को एक बंद लिफाफे में रखा जाएगा। कहा तो यह जा रहा है कि भाजपा कार्यालय भोपाल में ये लिफाफे खोले जाएंगे। दूसरी ओर बूथ अध्यक्षों से ही राय लेने के नए निर्देश के बाद आज से 2625 बूथों के अध्यक्षों की राय उनके मंडलों में इसी तरह जाकर ली जाएगी, जैसी वरिष्ठ नेताओं से ली है।

    Share:

    2024 में एक भी वनडे मैच नहीं जीता भारत, 45 साल में पहली बार यूं शर्मसार

    Wed Dec 11 , 2024
    नई दिल्ली: भारत क्रिकेट के लिए साल 2024 ऐसे उतार-चढ़ाव लेकर आया, जो फैंस शायद ही भूल पाएं. इस साल अगर भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज भी हारी. लेकिन जैसे यह काफी नहीं था. भारतीय टीम साल 2024 में एक भी वनडे मैच भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved