• img-fluid

    देश के भविष्य ने कही देश की बात, छात्रों ने कहा एक देश एक चुनाव, पुरानी शिक्षा व्यवस्था लागू हो देश में

  • April 07, 2024

    • छात्रों ने कहा मोदी लीडर नहीं फ़िनोमिना है

    इंदौर। एक देश एक चुनाव ,फ़ोरेन बैंकिंग,जनधन योजना,बैंकिंग सेक्टर लाड़ली लक्ष्मी योजन ,स्वस्थ्य भारत मिशन,नामामी गंगा , एग्रीकल्चर योजना,चांद्र्यान ,यूपीआई, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, डिजिटल एजुकेशन, महिला सशक्तिकरण ,टेक्स पॉलिसी ,रिज्रवेशन, ट्रिपल तलाक़,धारा ३७०, बेटी बचाओ, कोविड काल, डिजिटल लिट्रिसी,इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, विदेश कूटनीति ,सोलर डेवलपमेंट , पर्यावरण, आयुष्मान भारत यह वो विषय है जिसको हम देश के बड़े बड़े राजनेताओं के द्वारा सुनते है या अखबारो में पढ़ते है लेकिन यह विषय जब आप कक्षा 7,8,9 वी छात्र छात्राओं के बीच डिस्कर्शन करते हुए देखे तो क्या कहेंगे। हम बात कर रहे है पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत भाग्य विधाता की जहां पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों और आगामी 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना पर देश के भविष्य ने अपने विचार रखे दरअसल महापौर के द्वारा ब्रिलियंट कनवेक्शन सेंटर में इंदौर के 30 स्कूलों को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले दस वर्षों में किए गए कार्यों पर चर्चा कि सार्थक चर्चा और अपने विचार रखते हुए छात्रों ने लोकल से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की बात रखी।

    महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जब में १८ वर्ष का था तब कहते थे कि में कल का नागरिक हूँ आज जब में आप से बात कर रहा हूँ मेरे शिक्षक भी इस कार्यक्रममें सम्मिलित है और आज जब आप बात कर थे है आज से १० साल १५ साल बाद वो आपको देखेंगे जब आप किसी ना किसी क्षेत्र में देश को चला रहे होंगे मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि जैसे लकड़ी के चूल्हे को गैस के चूल्हे में बदलने के विचार निकला था ठीक उसी प्रकार से आज इस सदन से ज़रूर एसा पॉइंट निकल कर आएगा जो देश के सदन को कोई विषय देगा आज आप का जो डिस्कर्स करोगे वो आगामी समय में इंप्लिमेंट भी करोगे महापौर ने घोषणा करते हुए कहा कि संस्था संघमित्र की और से प्रथम द्वितीय औरतृतीय पुरस्कार के रूप में २१ ११ और पाँच हज़ार दिए जाएँगे

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में सम्मिलित हुई लेखिका ज्योति शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विपत्तियों से रक्षा कर यह मेरी प्रार्थना नहीं है में भयभीत न हूँ और निराश न हूँ यह सच है आप देश का भविष्य है लेकिन हम पलकों से अनुरोध है कि हमारी ज़िम्मेदारी भी बहुत बढ़ी है सभी चीज़ छात्रों के अनुकूल नहीं है छोटी छोटी असफलता से निराश न हो सूरज डूबने से निराश न हो क्योंकि वो सुबह फिर निकलेगा। वरिष्ठ पत्रकार राजा शर्मा ने कहानी के माध्यम से कहा कि सिर्फ़ वर्दी पहनने से देश की सेवा नहीं होती बल्कि अपने छोटे छोटे कार्य से भी आप देश की सेवा कर सकते है उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी की कहानी के माध्यम से भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

    ब्रिलियंट कनवेक्शन सेंटर में आयोजित “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत की बात देश के भविष्य के साथ” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में 150 से ज़्यादा बच्चों ने अपने विचार रखे जिसने मोदी सरकार के द्वारा डिजिटल लिट्रिसी को बढ़ावा देने के साथ देश इंफ़्रास्ट्रक्चर बढ़ोतरी पर भी अपनी बात कही डेली कॉलेज के छात्रों के द्वारा नरेंद्र मोदी को विजनरी लीडर की संज्ञा देते हुए इस बात पर विश्वास भी जताया की आगामी समय में भारत दुनिया की तिवारी बड़ी आर्थिक शक्ति होगा छात्रों का यह भी मानना है कि मोदी सरकार ने यूपीआई क्षेत्र क्रांति का कर इसका स्तर बढ़ाया चांद्र्यान ने जहां देश का मान बढ़ाया अपितु कोविड पेंडीमिक के दौर में दुनिया की मदत कर देश को दुनिया में एक अलग स्थान दिलाया भारत ने न केवल कोविड काल में मेडिकल क्षेत्र में आमूलचूल अविष्कार किए। नेशनल हेल्थ पॉलिसी नेशनल एकुकेशन पॉलिसी को भी बढ़ाया दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बात रखते हुए कहा कि वेसे तो मोदी सरकार कि कई उपलब्धियाँ है jise सिर्फ़ तीन मिनिट में कहना आसान नहीं है मोदी सरकार ने टैक्स सिस्टम बेहतरन करने के साथ भ्रष्टाचार को भी कम किया है।

    ऐम्रोल्ड्स हाईट्स स्कूल के छात्रों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पीएम मात्र वंदन योजना ने महिलाओं को सशक्त किया है लेकिन बजट में स्वास्थ्य पर जो आज खर्च हो रहा है उस पर बढ़ावा करना होगा भारत में आज आर्थिक विकास के साथ सामाजिक विकास हुआ है मोदी सरकार के कई कदम है जो भारत को सोने की चिड़िया बनाते है मोदी सिर्फ़ पीएम नहीं बल्कि एक फ़िनोमिना है मोदी सरकार ने विकास को हर वर्ग तक हर क्षेत्र तक पहुँचने का काम किया है। पूरे आयोजन में प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने छंद प्रस्तुत कर मोदी सरकार के किए गए कार्यों की बात कही। कार्यक्रम के विजेता प्रथम पुरस्कार न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल द्वितीय पुरस्कार केटेलिस वर्ल्ड स्कूल प्रेस्टीज स्कूल को प्राप्त हुआ ।

    Share:

    मोदी की गारंटी बनाम कांग्रेस का न्याय

    Mon Apr 8 , 2024
    – सुरेश हिंदुस्तानी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बयानबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं विपक्षी राजनीतिक दल केवल वर्तमान सत्ताधारी दल के विरोध पर ही अपना पूरा फोकस करते हुए चुनावी मैदान में हैं। बड़ी बात यह कि भाजपा ने जहां मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved