img-fluid

उज्जैन के खुशबूदार फूल बने मुंबई के फिल्मी सितारों की पंसद…

June 14, 2023

  • प्रतिदिन 100 क्विंटल फूल भेजे जाते हैंं गेंदा, बिजली, गुलाब, सफेद फूल की मांग

उज्जैन। उज्जैन के खुशबूदार फूल मुंबई में फिल्मी सितारों की पसंद बन गए हैं और उनके बंगलों की रौनक बने हुए हैं..प्रतिदिन 100 क्विंटल विभिन्न प्रजाति के ताजे फूल माया नगरी भेजे जा रहे हैं।
उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में गेंदा, बिजली, गुलाब, चंपा और सफेद फूल उगाए जाते हैं। इन फूलों की मांग विशेषकर सूरत, मुंबई, राजस्थान के उदयपुर एवं अन्य कई शहरों में रहती है।


खासतौर से मुंबई में उज्जैन के फूल विशेष रूप से मांगे जाते हैं। फूल विक्रेता शुभम जाधव ने बताया मुंबई में फिल्मी सितारों के यहाँ उज्जैन के फूल की माँग खूब रहती है वहाँ किसी का जन्मदिन हो या शोक सभा या फिर अन्य कोई कार्यक्रम उज्जैन के फूलों के हार सबसे ज्यादा बिकते हैं। प्रतिदिन देश के शहरों में उज्जैन से 100 क्विंटल फूल भेजे जा रहे हैं। इन फूलों को प्रतिदिन ट्रेन और बस में लादकर भेजा जाता है। उज्जैन में गेंदा फूलों की ज्यादा खेती होती है और यह सुगंधित भी होते हैं। उज्जैन का गेंदा देश में हर जगह पसंद किया जा रहा है। दूध तलाई स्थित फूल मंडी में प्रतिदिन फूलों की नीलामी होती है और यहाँ से देश के अन्य शहरों में फूल बड़ी मात्रा में भेजा जाता है। श्रावण मास में फूलों की सबसे अधिक माँग रहेगी। इस बार श्रावण मास 2 महीने का है, इसलिए फूलों का व्यापार चलेगा और फूल के भाव भी बढ़ेंगे।

Share:

प्राचीन काल में भी आरओ का शुद्ध पानी पीते थे उज्जैन वासी, तरीका अलग था

Wed Jun 14 , 2023
कालियादेह महल पर बना जल छनक यंत्र में होता था पानी शुद्ध-जल वैज्ञानिक आज भी इस तकनीक का लोहा मानते हैं उज्जैन। आज आर ओ तथा अन्य जल शोधन के नए तरीके हैं एवं मिनरल वाटर बिकता है लेकिन शुद्ध पानी उज्जैनवासी प्राचीन समय से पी रहे हैं..केडी पैलेस पर बने कुंड इसका उदाहरण है..अग्रिबाण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved