img-fluid

महाकाल की चौथी सवारी कल निकलेगी बाहर से आने वाली भीड़ प्रमुख चुनौती

July 31, 2023

  • चोर गैंग एवं भिखारियों पर भी अंकुश लगाना जरूरी

उज्जैन। श्रावण मास की चौथी सवारी कल नगर में निकलेगी और पिछली 3 सवारियों में अधिक भीड़ चुनौती रही, इसके साथ ही पालकी के आसपास भी सुरक्षा घेरा बढ़ाना होगा।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि रामघाट पर पालकी की स्थिति डांवाडोल हो जाती है और बड़ी मुश्किल से पालकी का संतुलन बन पाता है। ऐसे में पालकी के आसपास मजबूत सुरक्षा घेरा रखना जरूरी है। कल भी सवारी में बाहर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे, इसके अलावा हर सवारी में मोबाइल तथा जेबकटी की वारदातें हो रही है जिस पर नजर रखने की जरूरत है। हर रविवार सोमवार को बाहर से अधिकारी भी आ रहे हैं और माहौल खराब कर रहे हैं। उन पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। पिछली 3 सवारियों की तरह चौथी सवारी में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी से अभद्रता न करें। उल्लेखनीय है कि पिछली सवारी में अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।


महाकाल मंदिर में आज सुबह से ही है भारी भीड़
श्रावण का चौथा सोमवार कल है और आज सुबह से ही मंदिर में भारी भीड़ है। महाकाल क्षेत्र की सभी होटल में भीड़ है तथा बाहर से करीब 3 चार लाख लोग पहुँचे हैं। सुबह भस्मारती में भी भारी भीड़ रही और गाडिय़ों के आने का सिलसिला जारी है। करीब 500 से अधिक भारी वाहन उज्जैन में आए हुए हैं तथा यह भीड़ कल शाम तक रहेगी।

Share:

टैगोर गार्डन में प्रेमी युगल घरवाले पहुंचे, डाला खलल

Mon Jul 31 , 2023
लड़की के परिजनों ने पहले गार्डन के गेट पर किया विवाद फिर लड़के को साथ ले गए, इधर लड़के के घरवाले पहुंचे कैंट थाने जबलपुर। सदर स्थित टैगोर गार्डन में रविवार शाम प्रेमी युगल को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते गार्डन के प्रवेश द्वार पर मारपीट की शुरू हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved