नई दिल्ली(New Delhi)। ज्योतिष (Astrology) में शुक्र ग्रह को सुंदरता, विलासिता और प्रेम का कारक माना जाता है. शुक्र, वृषभ और तुला राशि का स्वामी है. कुंडली में शुक्र मजबूत हो तो जीवन में सभी सुख मिलते हैं वहीं शुक्र कमजोर हो तो आपको सुख-सुविधाओं (amenities) के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. शुक्र ग्रह 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मेष राशि (Aries) से निकलकर वृषभ राशि (Taurus) में गोचर करेंगे. आइए जानते हैं कि शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने से किन जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे.
1. मेष
इस गोचर के दौरान आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे और पदोन्नति की संभावनाएं भी दिख रही हैं, इस अवधि के दौरान आपके बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. व्यावसायिक साझेदारी और व्यापार से भी इस राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक रूप से इस गोचर के दौरान आप धन का निवेश करेंगे और पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिलेगा. इस गोचर के दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा, क्योंकि इस अवधि के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं होने की संभावना है.
2. वृषभ
शुक्र (Vesper) का राशि गोचर आपको करियर और कार्यक्षेत्र में बेहतरीन परिणाम देगा. ऑफिस में आपके काम की सराहना की जाएगी. आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे. इससे प्रभावित होकर आप और मेहनत करेंगे और इस गोचर के प्रभाव से आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे थे, उनके लिए ये समय अच्छा है. इस दौरान आप अपना कोई पुराना उधार या कर्ज भी चुकाने में सफल रहेंगे. इस गोचर काल के दौरान जल्दबाजी में खर्च करने से बचें. आपको किसी पैतृक संपत्ति से अचानक से लाभ हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
3. कर्क
इस राशि के जातकों के लिए ये समय शुभ साबित होने जा रहा है. वाणी पर नियंत्रण रखें. वाद-विवाद से बचें. घर के कार्यों में धन खर्च हो सकता है. जमीन से जुड़े कार्यों में सफलता (Success) मिलेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करें.
4. कन्या
शुक्र का ये गोचर कन्या राशि वालों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे समाचार मिलेंगे. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपकी तरफ जाएगा. आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का इच्छानुसार ट्रांसफर हो सकता है. कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा. इस दौरान आप किसी प्रॉपर्टी में भी निवेश कर सकते हैं. कुछ जातक अपनी कला से भी लाभ पाने में सफल रहेंगे. प्रेम मामलों के लिए ये समय उत्तम है.
5. मकर
जो लोग बहुत समय से विदेश जाने के प्रयास में थे, इस गोचर के प्रभाव से उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. छात्रों के लिए ये गोचर कई शुभ समाचार लेकर आएगा. शत्रु या प्रतिद्वंद्वियों के साथ चल रहा विवाद हल करने का अच्छा समय है. विभिन्न अवसरों और स्रोतों से धन का लाभ होगा. कुछ जातकों को व्यापार के अच्छे अवसर भी प्राप्त होंगे. हालांकि इस दौरान आपको कोई भी जरूरी निर्णय लेने से पहले बड़ों से सलाह लेनी चाहिए वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.
6. कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए ये गोचर काफी लाभदायक परिणाम लेकर आएगा. घरेलू जीवन में शांति बनी रहेगी जिससे आपको खुशी मिलेगी. करियर में उन्नति होगी. छात्रों के लिए भी ये गोचर अच्छा रहने वाला है. इस समय किसी भी तरह के निवेश से आपको बचना चाहिए. इस दौरान साथी के साथ आपका समय अच्छा गुजरेगा. शादीशुदा जातकों को बच्चों से खुशी मिलेगी क्योंकि वह कुछ ऐसा कर सकते हैं जिससे आपका सम्मान बढ़ेगा.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved