img-fluid

25 लाख पौधे लगाने के लिए जगह ढूंढने में जुटा वन विभाग

  • April 15, 2025

    • जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश के बाद
    • जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चोरल, महू मानपुर, इंदौर फॉरेस्ट रेंज में लगना हैं पौधे

    इंदौर। वन विभाग (forest department) पिछले कई दिनों से लगभग 25 लाख (25 lakh) पौधे (plants) लगाने के लिए जमीन (land) तलाशने में जुटा है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जल संसाधन मंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर वन विभाग को 25 लाख पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।


    मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश के बाद वन विभाग महू, मानपुर, चोरल सहित इंदौर फॉरेस्ट रेंज में पौधे लगाने के लिए जगह चिह्नित करने में जुटा है। डीएफओ प्रदीप मिश्रा के अनुसार कई जगह चिह्नित कर ली गई हैं। उधर, जगह तलाशने वाले वन कर्मचारियों का कहना है कि 25 लाख नए पौधे लगाने के लिए जमीन तलाशना आसान नहीं है, क्योंकि पिछले साल ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आदेशानुसार 51 लाख पौधारोपण अभियान चलाया गया था। तब भी वन विभाग ने लगभग 25 लाख पेड़-पौधे लगाए थे। इसके अलावा वन विभाग हर साल वैसे भी बारिश के पहले लगभग 5 लाख पौधे खुद लगाता है। इस साल भी पौधे लगाने के लिए जहां गड्ढे खोदने की तैयारियां चल रही हैं। वहीं अब जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सारा वन अमला 25 लाख पेड़-पौधे लगाने के लिए चारों फॉरेस्ट रेंज में जमीन तलाशने में जुटा है। कुल मिलाकर पिछले साल के बाद इस साल भी इंदौर वन विभाग के सामने लगभग 30 लाख पेड़-पौधे लगाने और उन्हें बड़ा करने की चुनौती है। अब देखना यह है कि वन विभाग 25 लाख पौधे लगाने के लिए कितने दिन में जमीन तलाश कर पाता है। उल्लेखनीय है कि शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जगह जगह पौधा रोपण का कार्यक्रम किया जाता है वहीं समय समय पर सरकार द्वारा अभियान भी चलाए जाते है जिसमें न सिर्फ वन विभाग बल्कि आम नागरिकों का भी सहयोग मिलता है। इसी तरह अब जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लाखों पौधे शहर में लगाने के निर्देश जारी हुए है।

    Share:

    इंदौर के एक गांव में हादसा, घर के बाहर बेटी को लेकर बैठे थे पिता, बेकाबू कार ने दोनों को कुचला

    Tue Apr 15 , 2025
    इंदौर। जिले के ग्रामीण इलाके में एक भीषण सडक़ हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। पिता पुत्री को गोद में लेकर घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी एक कार चालक रफ्तार से कार दौड़ाते आया और उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने कार वाले को गिरफ्तार कर लिया। उसका मेडिकल कराया जाएगा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved