• img-fluid

    विदेशी बाजार का भारतीय शेयर मार्केट पर भी हुआ असर, खुलते ही धड़ाम

  • July 25, 2024

    नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) लगातार तीसरे दिन लाल निशान (red mark) पर ओपन हुआ. सुबह जैसे ही मार्केट खुला सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों इंडेक्स धड़ाम हो गए. ग्लोबल मार्केट में मचे कोहराम का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर (Indian stock market) भी नजर आया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 600 अंक टूटकर ओपन हुआ, तो निफ्टी 180 अंक फिसल गया. इस बीच Axis Bank से लेकर Tata Steel तक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई.


    80000 के नीचे सेंसेक्स
    गुरुवार को प्री-मार्केट सेशन में ही बाजार में आने वाली गिरावट के संकेत मिल गए थे. Pre-Open में सेंसेक्स 1002.94 अंक फिसलकर 79,145.94 के लेवल पर खुला था, तो वहीं निफ्टी 248.50 अंक की गिरावट के साथ 24,165 के लेवल पर ओपन हुआ था. खबर लिखे जाने 9.25 बजे तक BSE Sensex 619.54 अंक की गिरावट के साथ 79,529.34 पर कारोबार कर रहा था. वहीं NSE Nifty 182.55 अंक टूटकर 24,230.95 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

    इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट
    लार्जकैप कंपनियों में Axis Bank Share (5.59%), ICICI Bank Share (1.68%), Tata Steel Share (1.68%), Reliance Share 1%, की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल Jindal Steel Share 2.93%, SAIL Share 2.89%, Max Health Share 2.66% और IGL Share 2.50% गिरकर कारोबार कर रहा था. स्मालकैप कंपनियों में JKPaper Share 6.86% और Cressan Share 5% टूटकर कारोबार कर रहा था.

    ग्लोबल मार्केट में आई बड़ी गिरावट
    S&P और Nasdaq इंडेक्स ने साल 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी है. गुरुवार को भारी बिकवाली के चलते S&P 500 में 2.31 फीसदी, तो नैस्डैक में 3.64 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली है. Dow Jones की करें तो ये 1.25 फीसदी तक टूट गया.

    इन बड़ी कंपनियों के शेयरों में सुनामी
    अमेरिकी बाजार में मचे इस हाहाकार के पीछे दुनिया की कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट को माना जा सकता है, जो विलेन साबित हुए हैं. इनमें सबसे आगे दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World Richest Person) एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) रही. टेस्ला के शेयर में जोरदार 12.3 फीसदी की गिरावट आई और ये 215.99 डॉलर प्रति शेयर के लेवल पर आ गया.

    न केवल एलन मस्क बल्कि जेफ बेजोस से लेकर बॉरेन वफे तक की दौलत घटी है. टेस्ला के अलावा जिन बड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, उनमें एनवीडिया (NVIDIA) शामिल है और इसमें 6.80 फीसदी की गिरावट आई है और ये 114.25 डॉलर पर पहुंच गया. इसके अलावा मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) का शेयर 5.61 फीसदी टूटकर 461.27 डॉलर के लेवल पर आ गया. यही नहीं दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के शेयरों (Alphabet Inc Share) 5 फीसदी फिसलकर 174.37 डॉलर पर आ गया.

    Share:

    हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान ना बनाए जाना गलत: पूर्व चयनकर्ता, बोले- मैं समझ नहीं पा रहा हूं...

    Thu Jul 25 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketer)और मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत (chief selector Krishnamachari Srikkanth)ने बीसीसीआई के हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को कप्तान बनाने के फैसले पर असहमति जताई है। उनका कहना है कि अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को कप्तान ना बनाए जाने का जो तर्क दिया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved