विदिशा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हों के निर्देश कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि आयोजनों की तिथियां व स्थल की जानकारी क्षेत्रा के विधायक, जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से हों और उन सबको आयोजन स्थलों पर सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए।
कलेक्टर भार्गव ने बताया कि 43 दिन तक चलने वाले इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार हर स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि अभियान का क्रियान्वयन तीन स्वरूप में किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से रिपोर्टिंग होगी जिसमें शिविरों के आयोजन स्थलों पर कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए उसमें से कितने आवेदनों के मामलों में योजना हितलाभ के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए हैं। 14 विभागों की 33 योजनाओं पर पूरे अभियान का फोकस रहेगा। अत: हम सबकी मंशा यह हो कि कोई भी हितग्राही लाभ लेने से वंचित ना रहे।
कलेक्टर भार्गव ने कहा कि जिले में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। अब संबंधित घर में किस व्यक्ति को किस योजना का लाभ इस अवधि में दिलाया जाना है का चिन्हांकन किया जा चुका है। शिविरों के माध्यम से इस बात की स्वीकृति पत्र प्रदाय किया जाएं कि अमुख तिथि को वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर हितलाभ का वितरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने पौधरोपण कार्यों के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि पौधे ऐसे लगाए जाएं जिनकी हाईट कम से कम पांच फीट हो। जिले के प्रत्येक स्व-सहायता समूह के माध्यम से कम से कम तीन से चार पौधे रोपित किए जाएं। इन पौधों की समुचित जानकारियां भी पोर्टल पर अपलोड की जानी हैं।
फोटो संलग्न-3
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved