img-fluid

14 विभागों की 33 योजनाओं पर पूरे अभियान का फोकस रहेगा

September 17, 2022

  • जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन करें
  • कलेक्टर भार्गव ने जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को संबोधित किया

विदिशा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हों के निर्देश कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि आयोजनों की तिथियां व स्थल की जानकारी क्षेत्रा के विधायक, जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से हों और उन सबको आयोजन स्थलों पर सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए।
कलेक्टर भार्गव ने बताया कि 43 दिन तक चलने वाले इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार हर स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि अभियान का क्रियान्वयन तीन स्वरूप में किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से रिपोर्टिंग होगी जिसमें शिविरों के आयोजन स्थलों पर कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए उसमें से कितने आवेदनों के मामलों में योजना हितलाभ के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए हैं। 14 विभागों की 33 योजनाओं पर पूरे अभियान का फोकस रहेगा। अत: हम सबकी मंशा यह हो कि कोई भी हितग्राही लाभ लेने से वंचित ना रहे।
कलेक्टर भार्गव ने कहा कि जिले में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। अब संबंधित घर में किस व्यक्ति को किस योजना का लाभ इस अवधि में दिलाया जाना है का चिन्हांकन किया जा चुका है। शिविरों के माध्यम से इस बात की स्वीकृति पत्र प्रदाय किया जाएं कि अमुख तिथि को वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर हितलाभ का वितरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने पौधरोपण कार्यों के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि पौधे ऐसे लगाए जाएं जिनकी हाईट कम से कम पांच फीट हो। जिले के प्रत्येक स्व-सहायता समूह के माध्यम से कम से कम तीन से चार पौधे रोपित किए जाएं। इन पौधों की समुचित जानकारियां भी पोर्टल पर अपलोड की जानी हैं।



कलेक्टर भार्गव ने अनुविभाग वार अब तक अभियान के बिन्दुओं के तहत की गई तैयारियों की जानकारियां ही नहीं प्राप्त कीं बल्कि आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि सप्ताह में कम से कम दो दिन फील्ड पर अनिवार्य रूप से भ्रमण कर और उसकी रिपोर्टिंग मीडिया तक पहुंचे इसके लिए जनसम्पर्क विभाग को बकायदा प्रेस नोट उपलब्ध कराएं। भ्रमण के दौरान अधिकारी निरीक्षण करने की मंशा ना रखें बल्कि खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को हम पहुंचकर ऐसे सहयोग करें पर भ्रमण का उद्देश्य होना चाहिए। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य भी सतत् क्रियान्वित किए जाएं। उन्होंने जिले में मूंग खरीदी, आयुष्मान कार्ड तैयार कराने, बाढ़ से पीडि़तों को राहत राशि तथा फसल क्षति की राशि शीघ्र मिले इसके लिए कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि अभियान के तहत दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का भी आयोजन किया जाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य पात्र हितग्राही वंचित ना रहें हमें पहुंचकर उन तक हितलाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि जिले में 9352 स्व-सहायता समूह गठित हैं इन समूहों के माध्यम से पौधरोपण कार्य सम्पन्न कराया जाना है। इसके लिए कार्ययोजना के अनुसार मूर्तरूप दिया जाए। समूह के सदस्यों को इस बात से पूर्व में ही अवगत कराया गया है कि पौधे कहां से प्राप्त कर रोपित करने हैं।

फोटो संलग्न-3

Share:

गुना के जुआरी सटोरियों पर अशोकनगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

Sat Sep 17 , 2022
126 जुआ केसों में 7 लाख पकड़े,10 जुआरी जिलाबदर सट्टे में 256 प्रकरण 266 आरोपीओं से लाखों जप्त राजनीतिक रंजिश को भुनाने नेता अपनी पार्टी पुलिस प्रशासनिक अफसरों को दिखा रहे नीचा पत्र को लेकर फिर चर्चाओं में जिपं अध्यक्ष। विजय सिंह जाट गुना। जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक पत्र सोशल मीडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved