• img-fluid

    रात 2:00 बजे से झांकियों का चल समारोह हुआ प्रारंभ

  • October 07, 2022

    • बरसते पानी में हुआ रावण दहन, बुराई का हुआ अंत

    सिरोंज। दशहरे पर रात्रि में 1:00 बजे के करीब बरसते पानी के बीच में राम जी ने तीर चला कर रावण, कुंभकरण ,मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जैसे ही पुतलो में आग लगी और धूं-धूं करके जलने लगे तो पूरा परिसर भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा काफी देर तक भगवान श्री राम के जय गूंजते रहे। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने भगवान श्री राम का तिलक लगाकर आज अभिषेक किया। रामराज अभिषेक संपन्न हुआ पानी गिरने के कारण रावण दहन कार्यक्रम को जल्दी-जल्दी ही पूर्ण किया गया कटरा मोहल्ले से भगवान श्री राम जी की सेना रावण दहन करने के लिए निकली इसके बाद राम जी की सेना पहुंची रावण दहन संपन्न हुआ । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन साहू, उपाध्यक्ष मनोज षर्मा(साईंनाथ) एसडीएम प्रवीण प्रजापति एसडीओपी सौरभ आर तिवारी कार्यक्रम आदि षामिल हुए। रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


    निकला झांकियों का चल समारोह
    नवरात्रों के समापन के बाद नगर में पूरे प्रदेश भर से हटकर झांकियों का चल समारोह निकाला जाता है। जहां पर भक्ति भाव से ओतप्रोत झांकियां शामिल होती है के साथ देशभक्ति से सराबोर झांकियां एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों को भी प्रदर्शित करने वाली झांकियां शामिल होती है ।इनको देखने के लिए नगर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से ही बड़ी संख्या में लोग रातभर बाजार में रहकर इन का आनंद उठाते हैं ।इस बार भी हल्की बारिश के बीच झांकियों का चल समारोह रात्रि 2:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिनका समापन गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे के बाद बासौदा नाके पर पहुंचकर हुआ। इस बार 7-8 झांकियों ही चल समारोह में शामिल हुए बारिश ने भी खलल डालने का काम किया फिर भी झांकी संचालकों , एवं कलाकारों ने अपनी कलाओं का अनूठा प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक झांकी निकाली झांकी संचालकों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत झांकियां सजाई और दृश्य भी देखा है जिनको देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाते हुए नजर आए देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाली झांकी निकली देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर लोगों के कांटे खड़े हो रहे थे। वहीं कलाकारों ने एक से बढ़कर प्रदर्शन करके प्रथम द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी जीते इस बार बारिश के कारण सात से आठ झांकियां ही चल समारोह में शामिल हुए हो सकी ,तरुण माली समाज की झांकी भी शामिल हुई जो सभी के आकर्षित हुई जिसको कई संगठनों ने अपनी तरफ तक प्रथम पुरस्कार भी प्रदान किए समिति के अध्यक्ष केके माली ने बताया कि तीन धरती पग जमीन नापने का दृश्य दिखाया गया था जिसको सभी ने पसंद किया।

    Share:

    त्यौहारों के पहले मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विक्रय का सबसे ज्यादा खतरा

    Fri Oct 7 , 2022
    जबलपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम हमेशा से छोटी-मोटी कार्रवाई कर वाहवाही लूटने का काम करती रही है। कार्रवाई के नाम पर उसका अमला नमूने इक_ा करने तक सीमित रहा है। मौजूदा दौर त्यौहारों का है। मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विक्रय का सबसे ज्यादा खतरा इसी दौर में रहता है। बावजूद इसके खाद्य सुरक्षा विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved