• img-fluid

    फ्लाइट को जाना था पुर्तगाल लेकिन पहुंच गया स्पेन

  • September 18, 2022

    डबलिन: यूरोप से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक फ्लाइट को पुर्तगाल जाना था, लेकिन ये जहाज स्पेन पहुंच गया. बाद में बड़ी मुश्किल से यात्रियों को बस से सीमा पार करा कर पुर्तगाल भेजा गया. शायद आपको ये सब सुन कर यकीन न हो रहा हो. लेकिन ये सोलह आने सच हैं. ये पूरा वाक्या फ्लाइट में सवार यात्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

    ब्रिटिश अखबार मिरर के मुताबिक ये फ्लाइट Ryanair की थी. बैरी मास्टर्सन नाम के पैसेंजर ने कहा कि उन्हें पुर्तगाल के फ़ारो में लैंड करना था. लेकिन वास्तव में वो स्पेन के मलागा पहुंच गए थे. ऐसा नहीं है कि ये यात्री की गलती था और वो गलती से किसी और फ्लाइट में चढ़ गया. बल्कि सारी गलती फ्लाइट की थी.


    एक बस में 157 यात्री
    बैरी ने दावा किया कि ये फ्लाइट डबलिन से चली थी. लेकिन उम्मीद के मुताबिक फ़ारो में नहीं उतरी. इसके बाद सभी 157 लोगों को बस में बिठाया गया. पांच घंटे की यात्रा के बाद यात्रियों को पुर्तगाल भेजा गया. बैरी ने ये भी दावा किया कि सारे यात्रियों को एक ही बस में बिठाया गया. इतना ही नहीं बॉर्डर पर दूसरी बस में इन सबको बिठाया गया.

    फ्लाइट को क्यों किया गया डायवर्ट?
    ऐसा गड़बड़झाला क्यों हुआ, इसको लेकर बाद में एयलाइंस की तरफ से एक बयान जारी किया गया. इसके मुताबिक फ्रांसीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की हड़ताल के चलते फ्वाइट को डायवर्ट करना पड़ा. एयरलाइंस ने कहा कि ये पूरी तरह से उनके नियंत्रण से बाहर थी. कहा जा रहा है कि 16 सितंबर को इस हड़ताल के चलते कई फ्लाइट्स को दूसरे शहरों की तरफ मोड़ना पड़ा.

    Share:

    गौतम गंभीर ने अब KL राहुल को बता दिया रोहित-विराट से बेहतर, कहा- भारत में...

    Sun Sep 18 , 2022
    नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से पारी का आगाज करवाने के विचार को खारिज किया है. गंभीर ने कहा है कि केएल राहुल को ही यह भूमिका निभानी चाहिए जो शायद अधिक कुशल खिलाड़ी हैं. कोहली ने एशिया कप में फॉर्म में वापसी की. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved