• img-fluid

    पायलट न होने के कारण इंदौर में तीन घंटे खड़ा रहा रायपुर जाने वाला विमान

  • May 02, 2024

    हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट के पायलट और स्टाफ को जाना था रायपुर, लेकिन यही साढ़े तीन घंटे लेट इंदौर आई

    परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

    इंदौर, विकाससिंह राठौर।
    इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (airport) पर कल शाम रायपुर (Raipur) जाने के लिए पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रायपुर जाने के लिए विमान (plane) तैयार था, लेकिन इसे ले जाने के लिए पायलट (pilot) सहित फ्लाइट क्रू (स्टाफ) उपलब्ध नहीं था। इसके कारण यह फ्लाइट (flight) तीन घंटे इंदौर में ही खड़ी रही और क्रू के आने के बाद इंदौर से रवाना हो पाई। इस दौरान परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।


    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-813) शाम 4.30 बजे गोवा से इंदौर आकर 5 बजे रायपुर जाती है। वहीं एक अन्य फ्लाइट (6ई-6915) हैदराबाद से दोपहर 3.35 बजे इंदौर आकर 4.05 बजे मुंबई जाती है। कल गोवा से आने वाली फ्लाइट तय समय से 10 मिनट पहले 4.20 बजे इंदौर आ गई थी, लेकिन इस फ्लाइट को रायपुर ले जाने के लिए पायलट सहित स्टाफ मौजूद नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट का स्टाफ ही रायपुर फ्लाइट को इंदौर से रायपुर ले जाता है, क्योंकि गोवा से आने पर पायलट सहित फ्लाइट स्टाफ का समय पूरा हो जाता है और इसके बाद वे आगे उड़ानों के संचालन में शामिल नहीं हो सकते हैं। लेकिन कल यह विमान हैदराबाद से आने में लेट था। यह विमान तय समय से साढ़े तीन घंटे देरी से शाम 7.05 बजे हैदराबाद से इंदौर पहुंचा। इसके बाद इसका स्टाफ रायपुर विमान को लेकर रात 8.07 बजे इंदौर से रवाना हुआ। कंपनी ने हैदराबाद फ्लाइट के लेट होने के लिए ऑपरेशनल कारणों की बात कही है। वहीं सूत्रों की मानें तो हैदराबाद में विमान में खराबी के चलते यह फ्लाइट लेट हुई। इसके कारण मुंबई जाने वाली फ्लाइट भी चार घंटे देरी से रवाना हो पाई।

    11 अन्य उड़ानें भी लेट शाम से रात तक परेशान हुए सैकड़ों यात्री
    उक्त चार उड़ानों के अलावा भी शाम से रात के बीच इंदौर आने और जाने वाली 11 अन्य उड़ानें भी एक से दो घंटे देरी से आईं व गईं। इनमें इंडिगो सहित एयर इंडिया और विस्तारा की उड़ानें शामिल थीं। लेट हुई उड़ानों में दिल्ली, शिर्डी, बेंगलुरु, हैदराबाद और लखनऊ से आने वाली और मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और बेंगलुरु जाने वाली उड़ानें शामिल थीं, जिसके कारण शाम से रात तक सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Share:

    कमरा भरकर सट्टा पर्ची 40 मोबाइल, 16 धराए, डीआईजी रेंज ने सागौर थाने में करवाई रेड

    Thu May 2 , 2024
    – कई राज्यों के सटोरिए पकड़ाए, पूछताछ जारी इंदौर। पीथमपुर (Pithampur) और सागौर कुटी (Sagour Kutee) बॉर्डर पर पुलिस (police) ने एक मकान पर छापा मारकर सट्टे (betting) का कंट्रोल रूम पकड़ा। यहां से कमरा भरकर सट्टा (betting) पर्ची, 40 मोबाइल (mobile) और 16 सटोरिए पकड़े गए। प्रमुख सटोरिया महू का है तो कई राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved