इंदौर। देश (India) के कई हिस्सों में घने कोहरे (dense fog) के कारण हवाई यातायात (air traffic) प्रभावित हो रहा है। आज सुबह लखनऊ (Lucknow) में खराब मौसम (bad weather) के चलते हैदराबाद (Hyderabad) से लखनऊ पहुंचा विमान उतर नहीं पाया और उसे डायवर्ट कर इंदौर (Indore) लाया गया। मौसम साफ होने के बाद विमान इंदौर से रवाना होगा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स-2815) सुबह 5.55 बजे हैदराबाद से रवाना होकर 8.10 बजे लखनऊ पहुंचता है। आज भी यह विमान सुबह 6.41 बजे हैदराबाद से रवाना हुआ। लेकिन जब यह लखनऊ पहुंचा तो यहां घने कोहरे के कारण विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान को डायवर्ट कर इंदौर लाने का फैसला लिया गया, क्योंकि इससे पहले कई अन्य उड़ानें लखनऊ के आसपास के एयरपोर्ट पर भेजी जा चुकी थी और वहां अतिरिक्त जगह नहीं थी। इस पर यह विमान सुबह 10.18 बजे इंदौर पहुंचा। इसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। मौसम साफ होने तक विमान को इंदौर में ही रोके रखने का फैसला लिया गया। साथ ही वापस लखनऊ जाने के लिए रिफ्युलिंग भी करवाई गई। अधिकारियों ने बताया कि 11.30 बजे यह विमान इंदौर से लखनऊ के लिए रवाना होगा।