img-fluid

मछुआरे के बेटे ने किया कमाल, इस business में दिमाग लगाकर एक साल में कमा डाले 450 करोड़ रुपए!

November 16, 2021

लीड्स। अगर आपके पास बिजनेस (business) करने की क्षमता है तो छोटे से छोटे प्लान को बड़ा बनाया जा सकता है। मार्केट में लोगों की डिमांड को पूरी करने की सही स्ट्रैटेजी आपको मालामाल बना सकती है। जी हां, कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के लीड्स (Leeds of England) में रहने वाला एक शख्स सही दिमाग का इस्तेमाल (use the right mind) करके करोड़पति बन बैठे। कोरोना काल (corona period) के दौरान जब लॉकडाउन (lockdown) लगाया गया तो लोग घरों में कैद हो गए। उन्हें राशन आसानी से नहीं मिल पा रहा था, फिर इस शख्स ने सिर्फ एक सिंपल आइडिया का इस्तेमाल किया और अब करोड़ों रुपये का मालिक बन बैठा।


मछुआरे के बेटे ने बिजनेस में किया बड़ा कमाल
जी हां, लीड्स के निवासी स्टीव पार्किन ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था। वह एक मछुआरे के बेटे थे। उन्होंने साल 1992 में ‘मैन विद ए वैन’ नाम से ऑनलाइन लॉजिस्टिक डिलिवरी कंपनी की शुरुआत की थी। कोरोना काल के दौरान उनकी कंपनी को करोड़ों रुपये का मुनाफा हुआ। लीड्स लाइव की खबर के मुताबिक, स्टीव पार्किन की कंपनी मोटरवे समेत मार्क्स एंड स्पेंसर, मॉरिसन और एएसडीए जैसी बड़ी कंपनियों के गोदाम मौजूद हैं, जिसके सामान वह अपने ग्राहकों को घर-घर पहुंचा रहे हैं।

एक साल के भीतर कमा डाला 450 करोड़ रुपए
बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, बिजनेसमैन स्टीव पार्किन अब यॉर्कशायर में टॉप 10 अमीर लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पिछले एक साल के भीतर उनकी संपत्ति में 45 मिलियन पाउंड यानी करीब 450 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। कंपनी के मुताबिक, ‘मैन विद ए वैन’ का बिजनेस ग्रोथ 39.1% हो गया है। यानी इस कंपनी की वैल्यू अब 700 करोड़ रुपए हो गई है। एक साल के भीतर इस कंपनी में करीब 2000 लोग जुड़े और कुल दस हजार लोगों को जॉब दिया। बताया जाता है कि वह अपनी पहली नौकरी के दौरान एक कंपनी के लिए गाड़ी चलाया करते थे।

Share:

गुजरात : विदेशी फंड से 100 से अधिक आदिवासियों का धर्मांतरण कराने के आरोप में नौ लोगों पर मामला दर्ज

Tue Nov 16 , 2021
अहमदाबाद । गुजरात (Gujarat) के भरूच जिले (Bharuch district) के एक गांव में विदेशी फंड (Foreign Fund) के जरिए 100 से अधिक आदिवासियों (Tribals) का धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है. इन लोगों पर कथित तौर पर रुपये का लालच देकर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया गया था. इस पूरे मामले में लंदन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved