अपनी सुंदरता से सबका ध्यान खींचने वाली बॉलीवुड की इस बोल्ड ब्यूटी ने मिस यूनिवर्स का खिताब एक बार नहीं, बल्कि दो बार जीताा था। यह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैन्स को सरप्राइज दिया है। उर्वशी रौलेता पहली महिला हैं जो दो बार मिस यूनिवर्स बन चुकी हैं। वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा कि मिस यूनिवर्स की जर्नी को पूरे पांच साल बीत चुके हैं।
उर्वशी Urvashi Rautela लिखती हैं, “वाओ, मिस यूनिवर्स की जर्नी के पांच साल पूरे हो चुके हैं। इंडिया, वह पल, जिसमें मैं इकलौती भारतीय महिला बनीं, जिसने दो बार मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता। एक 2012 में और दूसरा 2015 में। मेरी जिंदगी उसके बाद पूरी तरह बदल गई और मैं जानती हूं कि अब वह पहले जैसी नहीं रही है। इस एक्सपीरियंस के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मिस यूनिवर्स का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं।”
उर्वशी Urvashi Rautela आगे लिखती हैं कि मेरे लिए अपने देश को सम्मान दिलाने गर्व की बात है। हमेशा याद रखें कि आपका सपना सच होता है और सपने हमेशा आपके दिल में रहते हैं। कभी भी डर को सपनों पर हावी न होने दें। किसी को भी इतनी छूट न दें कि वह आपको बताएं कि आपको क्या करना चाहिए।
विदित हो कि कुछ दिनों पहले उर्वशी रौतेला का म्यूजिक वीडियो ‘वो चांद कहां से लाओगी’ रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें उन्होंने टीवी एक्टर मोहसिन खान के साथ काम किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved