नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली महिला जज (female judge) और तमिलनाडु की पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति फातिमा बीवी (Fatima Beevi) का गुरुवार (23 नवंबर) निजी अस्पताल में निधन (death) हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 96 वर्ष की थीं.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने न्यायमूर्ति फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश और तमिलनाडु की राज्यपाल (Governor of Tamil Nadu) के रूप में अपनी छाप छोड़ी.
जॉर्ज ने एक बयान में कहा, ‘‘वह एक बहादुर महिला थीं, जिनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. वह ऐसी हस्ती थीं, जिन्होंने अपने जीवन से यह दिखाया कि दृढ़ इच्छा शक्ति और मकसद को लेकर समझ होने से किसी भी विपरीत परिस्थिति से पार पाया जा सकता है.’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved