इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सफल रहा पहला स्पीड रन, नई पटरी पर 130 की रफ्तार से दौड़ा इंजन


सीआरएस इंस्पेक्शन आज के बजाय कल होगा

इंदौर। राऊ-महू (Rau-Mhow) के बीच बिछाई गई दोहरी लाइन (Double line) का पहला स्पीड ट्रायल (Speed ​​Trial) मंगलवार को बिना किसी तकनीकी परेशानी के सफलतापूर्वक लिया गया। नई पटरी (new track) पर इंजन ने रफ्तार भरी और उसे 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) अब 9.50 किलोमीटर लंबे सेक्शन का निरीक्षण 30 मई को करेंगे।


चीफ इंजीनियर धीरज कुमार और डिप्टी चीफ इंजीनियर अंकुरकुमार सिंह के दिशानिर्देश से रेलवे के असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजीवकुमार अग्रवाल की मौजूदगी में इंजन को दो बार राऊ से महू और दो बार महू से राऊ के बीच दौड़ाया गया। सारी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की गई। अफसरों ने बताया कि ट्रायल के दौरान सभी तरह के टेस्ट पूरी तरह सफल रहे। नई लाइन बहुत अच्छी है। माना जा रहा है कि शुरुआत में सीआरएस राऊ-महू लाइन पर 90 से 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेन चलाने की अनुमति देंगे।

अधूरे कार्यों की वजह से टला निरीक्षण
पहले सीआरएस निरीक्षण 29 मई को होने वाला था, लेकिन महू स्टेशन के फिनिशिंग वर्क पूरे नहीं होने की वजह से इसे एक दिन के लिए टालना पड़ा। 30 मई को सुबह नौ से रात नौ बजे तक का समय सीआरएस इंस्पेक्शन के लिए आरक्षित किया गया है।

Share:

Next Post

कई शिकायतों के बावजूद नहीं सुधरे सरकारी बोरिंग, तीन सहायक यंत्रियों पर कार्रवाई

Wed May 29 , 2024
इन्दौर। पिछले कुछ दिनों से शहर (Indore) के कई इलाकों में जलसंकट (Water crisis) के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। वहीें दूसरी ओर सरकारी बोरिंग (Government boring) खराब होने की शिकायत के बावजूद कार्रवाई में लापरवाही को लेकर तीन सहायक यंत्रियों (assistant engineers) पर कार्रवाई कर उनका वेतन काटा जा रहा है। अफसरों को […]