• img-fluid

    विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का पहला गाना ‘पास नहीं तो फेल नहीं’ रिलीज

  • July 22, 2020
    विद्या बालन की आगामी फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का पहला गाना मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस गाना को अभिनेत्री विद्या बालन के ऊपर फिल्माया गया है। गाने में विद्या कुछ स्कूली बच्चों से घिरी है और उन्हें अनोखे अंदाज में गणित सीखा रही है। फिल्म के इस गाने के बोल ‘पास नहीं तो फेल नहीं’ है। फिल्म का यह गाना बहुत मजेदार है। इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है, जबकि म्यूजिक सचिन-जिगर और लिरिक्स वायु के हैं। जी म्यूजिक कंपनी ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया है।
    फिल्म के इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। विद्या बालन की यह फिल्म ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से मशहूर महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में विद्या बालन शकुंतला देवी के किरदार में हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी कैलकुलेट करने की अद्भुत क्षमता रखती थी। उनके इसी क्षमता ने उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर कर दिया। फिल्म में विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म को अनु मेनन ने निर्देशित किया है। ‘शकुंतला देवी’ को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा ने ​प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का प्रीमियर 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

    Share:

    प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

    Wed Jul 22 , 2020
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना मामले की सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने भूषण के ट्वीट्स का स्वतः संज्ञान लेते हुए एक दिन पहले उनके और ट्विटर इंडिया के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की है। मामले की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बी. आर. गवई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved