• img-fluid

    100 एकड़ जमीन की पहली रजिस्ट्री से हुई

  • February 10, 2024

    • नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी की शुरुआत
    • औद्योगिक विकास निगम इंदौर को नए साल में मिली बड़ी सौगात
    • 2232 हेक्टेयर जमीन पर बन रहा है पीथमपुर सेवन औद्योगिक शहर

    इंदौर, प्रदीप मिश्रा। नए साल में औद्योगिक विकास निगम इंदौर (एमपीआईडीसी) मतलब मध्यप्रदेश इंडस्ट्री डेवलपमेंट कार्पोरेशन को बड़ी सौगात मिली है । बेटमा गांव के पास बन रही नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी की शुरुआत 100 एकड़ जमीन की पहली रजिस्ट्री के साथ हो गई है। यह जमीन देश के नामचीन मल्टीनेशनल ग्रुप ने ले ली है। इस तरह नए निवेश क्षेत्र पीथमपुर- सेवन में पहली बड़ी इंटनेशनल कंपनी जेएसडब्ल्यू की आमद हो चुकी है।

    एमपीआईडीसी एमडी कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार जेएसडब्ल्यू पहला ऐसा मल्टीनेशनल ग्रुप है, जो 100 एकड़ जमीन लेकर इसी साल प्लांट निर्माण की शुरुआत करने जा रहा है। यह औद्योगिक समूह स्टील प्लांट, ऑइल पेंट, सीमेंट इंडस्ट्री जैसे उद्योग संचालित करता आ रहा है। इसकी स्थापना साल 1982 में लगभग 42 साल मुंबई महाराष्ट्र में हुई थी। लगभग 23 अरब डॉलर व्यवसाय वाले इस जेएसडब्लयू ग्रुप का कारोबार अमेरिका यूएसए सहित कई देशों में फैला हुआ है।


    नया निवेश क्षेत्र 2232 हेक्टेयर जमीन पर
    धार रोड बेटमा के पास 2232 हेक्टयर जमीन पर नया निवेश क्षेत्र पीथमपुर सेवन बनाया जा रहा है। इस निवेश क्षेत्र में ऐसा नया औद्योगिक शहर बनाया जा रहा है, जहां इंडस्ट्री के अलावा रेसीडेंशियल प्लाट हैं। मतलब इसमें आवासीय कालोनियों सहित रहवासियों की जरूरतों से संबंधित शॉपिंग मार्केट, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, स्कूल सहित कई व्यवस्थाएं भी होंगी। इसी नए निवेश क्षेत्र में जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने जमीन ली है।

    लगभग 750 करोड़ रुपए का निवेश
    मल्टीनेशनल ग्रुप जेएसडब्ल्यू नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी, यानी नए औद्योगिक शहर पीथमपुर सेवन में लगभग 750 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है। वह इस 100 एकड़ जमीन पर ऑइल एंड वॉल पेंट का प्लांट लगाएगा। इससे लगभग 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह प्लांट जिस जगह डाला जा रहा है उसके आसपास मतलब निवेश क्षेत्र में आसपास के 12 गांव शामिल हैं। इन गांवों के स्थानीय निवासियों और युवाओं को फायदा मिलेगा।

    Share:

    चंद्रगुप्त चौराहे से भानगढ़ तक की सडक़ का काम पैसा नहीं मिलने पर ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा

    Sat Feb 10 , 2024
    सडक़ की हालत इतनी बदतर कि लोगों के वाहन हो रहे हैं खटारा इंदौर। नगर निगम ने चंद्रगुप्त चौराहे से लेकर भानगढ़ तक की सडक़ का काम शुरू कराया था। 80 फीट चौड़ी इस सडक़ को कुछ हिस्सों में ही बनाया गया, लेकिन पैसों की दिक्कतों के चलते ठेकेदार ने अधूरा काम छोड़ दिया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved