img-fluid

रणजी ट्रॉफी का पहला चरण समाप्त; पॉइंट्स टेबल में बड़ौदा, विदर्भ, हरियाणा और तमिलनाडु ने मारी बाजी

November 17, 2024

नई दिल्‍ली । रणजी ट्रॉफी 2024-25(Ranji Trophy 2024-25) के पहले चरण का समापन (Completion of first phase)हो गया है। इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दो चरणों(two stages tournament) में खेला जा रहा है। पहला चरण अक्टूबर से नवंबर के बीच होगा तो वहीं दूसरे चरण के मुकाबले जनवरी और फरवरी में खेले जाएंगे। पहले चरण में सभी टीमों को 5-5 मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें बड़ौदा, विदर्भ, हरियाणा और तमिलनाडु ने अपने-अपने ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में बाजी मारी। बता दें, रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कुल 32 टीमें खेल रही हैं, जिन्हें 8-8 के चार ग्रुप में बांटा गया है।


ग्रुप-ए में बड़ौदा का हल्ला

बड़ौदा ने पहले चरण में 5 में से 4 मैच जीतकर ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया हुआ है, उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे अधिक है। बड़ौदा के पहले चरण में 27 अंक है। वहीं जम्मू एंड कश्मीर की टीम 23 अंकों के साथ दूसरे तो मुंबई 22 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। ग्रुप-ए में टॉप-2 के लिए काफी रोमांचक रेस नजर आ रही है।

टीममैचजीतहारड्रॉटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
बड़ौदा54010027-0.082
जम्मू एंड कश्मीर53020023+0.107
मुंबई53110022+0.550
सर्विसेज52300013+0.046
त्रिपुरा51120112+0.781
ओडिशा51210110-1.291
महाराष्ट्र5131008+0.535
मेघालय5050000-1.256
ग्रुप-बी में विदर्भ का जलवा

पहले चरण में सभी 32 टीमों में सबसे ज्यादा 28 अंक हासिल करने वाली टीम विदर्भ की ही है। टीम ने अभी तक खेले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं, वहीं एकमात्र अन्य मुकाबला ड्रॉ रहा है। टीम का नेट रन रेट भी इस दौरान कमाल का है। दूसरे पायदान पर हिमाचल प्रदेश 21 अंकों के साथ मौजूद है।

टीममैचजीतहारड्रॉटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
विदर्भ54010028+0.971
हिमाचल प्रदेश53200021+0.429
गुजरात52030019-0.179
राजस्थान51040016+0.744
उत्तराखंड51220010-0.888
हैदरबाद5122009-0.528
आंध्रा5032004+0.241
पुदुचेरी5032002-0.550
ग्रुप-सी में हरयाणा सबसे आगे

ग्रुप-सी में एकमात्र टीम हरियाणा ही है जो 20 पॉइंट्स के आंकड़े को छूने में कामयाब रही है। इस टीम ने अभी तक खेले 5 में से 2 मैच जीते हैं, वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरे नंबर पर केरल की टीम 18 पॉइंट्स के साथ मौजूद है।

टीममैचजीतहारड्रॉटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
हरियाणा52030020-0.547
केरल52030018+0.643
बंगाल51030114+1.276
कर्नाटक51040012-0.061
पंजाब51220011-0.163
मध्यप्रदेश51130010+1.112
उत्तर प्रदेश5014006+0.696
बिहार5040011-2.097
ग्रुप-डी में तमिलनाडु टॉप पर

पहले चरण के अंत तक तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच नंबर-1 की रेस थी। दोनों टीमों के पॉइंट्स अंत तक बराबर रहे, मगर तमिलनाडु ने बेहतर नेट रन रेट के चलते बाजी मारी।

टीममैचजीतहारड्रॉटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
तमिलनाडु52030019+0.728
चंडीगढ़53200019-0.118
रेलवे52120014+0.182
दिल्ली51130014-0.314
छत्तीसगढ़50050011+1.332
सौराष्ट्र51220011-0.144
झारखंड5014008-0.399
असम5023005+0.621

Share:

Bigg Boss 18 : रजत दलाल ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश

Sun Nov 17 , 2024
मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 ) के घर में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। शो में हर कोई खुद को सुरक्षित रखने के लिए कई पैंतरे अपना रहे हैं। ऐसे में इस बार क वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो पर कई स्टार्स बतौर मेहमान बनकर पहुंचे। सलमान खान भी इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved