कैपटाउन। आज के समय में मेडिकल जगत (medical world) ने काफी तरक्की कर ली है. पहले के समय में छोटी बीमारियां भी काफी बड़ी लगती थी. लेकिन अब बड़ी से बड़ी बीमारियां भी ठीक कर दी जाती हैं. सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका (South Africa) में रहने वाले एक ऐसे शख्स की खूब चर्चा हो रही है. ये शख्स अपनी लापरवाही के कारण नपुंसक (Impotent) हो गया था. इसके बाद डॉक्टर्स की टीम (team of doctors) ने एक मरे हुए शख्स का प्राइवेट पार्ट(private part of dead person) इस शख्स की बॉडी में सिल (sew in body) दिया (World’s First Penis Transplant). अब इस शख्स ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
21 साल के इस मरीज की पहचान छिपाई गई है. लेकिन जिस डॉक्टर ने उसका इलाज किया, उसकी खूब चर्चा हो रही है. इस डॉक्टर को लोग डॉ डिक(Dr. log do dick) के नाम से जानने लगे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस केस की डिटेल दी. डी वैन डेर मेरव ने बताया कि ऑपरेशन के जरिये प्राइवेट पार्ट जोड़ने की घटना के बाद उससे कई लोगों ने संपर्क किया है. एक शख्स अपना प्राइवेट पार्ट दान करना चाहता है. उसने भी डॉक्टर से संपर्क किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved