पहले दिन मात्र 48 यात्रियों ने महू से तो ओंकारेश्वर से 85 ने खरीदे टिकट
इंदौर। कल से महू से ओंकारेश्वर (Mhow-Omkareshwar) के लिए शुरू की गई ट्रेन (train) को पहले ही दिन कमाई के रूप में मात्र 1665 रुपए मिले। इस ट्रेन में मात्र 48 यात्रियों (passengers) ने यात्रा की। यात्रियों का कहना था कि इंदौर से किसी ट्रेन का कनेक्शन इस ट्रेन से मिल जाए तो श्रावण के दिनों में ओंकारेश्वर जाने वालों को आसानी होगी। महू से ओंकारेश्वर तक मीटरगेज लाइन है और इंदौर से महू के बीच ब्रॉडगेज लाइन। इसलिए सीधी ट्रेन नहीं चलाई जा सकती, फिर भी कनेक्शन दिया जा सकता है। अगर कनेक्शन दिया जाए तो महू से सुबह 9 बजे जाने वाली नई ट्रेन को पर्याप्त यात्री मिल सकते हैं। हालांकि कल 48 यात्रियों को लेकर गई ट्रेन को किराए के रूप में मात्र 1665 रुपए ही मिले। हालांकि बीच के स्टेशन (station) से भी कुछ यात्री सवार हुए। वहीं वापसी में 85 यात्रियों ने ओंकारेश्वर से टिकट खरीदे, जिससे साढ़े तीन हजार रुपए मिले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved