मुम्बई। हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह की शादी म्यूज़िक इंडस्ट्री के गलियारों में काफ़ी चर्चित रही, कारण दोनो ही म्यूज़िक से जुड़े हुए है और दोनो बहुत अच्छे सिंगर है।
दोनो की शादी की चर्चाएँ भी खूब रही क्यूँकि जब तक उनके फ़ैनस समझ पाते कि दोनो रिलेशनशिप में है तब तक तो उन्होंने शादी पक्की होने की ख़बर दे दी और शादी कर भी ली।
दरअसल अभी तक दोनो की पहली मुलाक़ात कहा हुई और कैसे हुई ये एक राज था ऐसे में अभी बिग बॉस 14 के स्टेज पर जब सलमान खान ने नेहा से उनकी पहली मुलाक़ात के बारे में राज खोलने को कहा तो नेहा से भी रहा नहीं गया ।
नेहा ने बताया कि उनके गाने “नेहू दा व्याह” की शूटिंग के दौरान उनकी पहली मुलाक़ात हुई उसके बाद बस तब से ही दोनो रिलेशनशिप में है ,उन्होंने ये भी कहा की वो जब कोई फ़ैसला करती है तो एक शॉट में करती है और फिर उसी पर अडिग रहती है तो बस उन्होंने शादी का फ़ैसला भी ऐसे ही किया। दोनो ने सेट पर साथ समय गुज़ारा एक दूसरे को पसंद किया और शादी की हाँ कर दी जबकि नेहा ने कहा कि उन्होंने खुद भी कभी नहीं सोचा था कि उनके लिखे इस गाने के दौरान जो उनके को स्टार होंगे वही उनके पति भी होंगे ।
उनकी रोका सेरेमनी के फ़ोटो काफ़ी वायरल हुए और फिर उनके हल्दी वाले कपल फ़ोटो फिर वेडिंग ड्रेस से लेकर हनीमून तक के फ़ोटोज़ ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी थी।
आख़िरकार सब निपटा कर अब वो वापस अपने काम पर लौट चुकी है और वर्तमान में वो इंडियन आइडल के जजेज पैनल में मौजूद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved