नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के चौथे मुकाबले में पटना पाइरेट्स (patna pirates ) और पुनेरी पलटन (puneri paltan ) ने टाई खेला है. दोनों टीमों के पास 34-34 प्वाइंट रहे और मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ. यह इस सीजन का पहला टाई मुकाबला है. मैच के आखिरी मिनट में दोनों टीमों के पास जीत हासिल करने का मौका था, लेकिन किसी ने भी खतरा नहीं उठाया और तीन-तीन प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका (Mark sheet) में अपना खाता खोला.
पहले हाफ में सात प्वाइंट से पिछड़ने के बाद पटना ने अच्छी वापसी की और दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर पुनेरी को ऑल आउट करके 26-24 से बढ़त ले ली थी. सात प्वाइंट से पिछड़ने के बाद ये बढ़त लेना पटना के लिए बड़ी चीज थी. पटना के बढ़त में आने के बाद कुछ देर के पुनेरी दबी थी, लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी (strong comeback) की और स्कोर के अंतर को बढ़ने नहीं दिया. 39वें मिनट में सुपर टैकल करके पुनेरी ने एक प्वाइंट की बढ़त ली जिसे पटना ने बराबर किया और मैच टाई रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved