नई दिल्ली (New Delhi) । साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan ) 05 मई, शुक्रवार को लगने जा रहा है. इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. यह चंद्र ग्रहण रात 8 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 15 मिनट की होगी. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है लेकिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत (India) में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा, ये उपछाया चंद्र ग्रहण है यानी चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया सिर्फ एक तरफ रहने के कारण ये ग्रहण हर जगह नहीं देखा जा सकेगा. आइए जानते हैं साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
मिथुन
मिथुन राशि (Gemini) वालों को चंद्र ग्रहण शुभ फल देने वाला है. परिवार में कुछ अच्छी खबरें सुनने मिल सकती हैं लेकिन जल्दबाजी से बचना होगा. कहा जाता है कि आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है. इस दिन उनका किसी से मनमुटाव हो सकता है इसलिए शांति से काम लेने से ही बात बनेगी.
सिंह
इस राशि के लोग जिस भी कार्य को करेंगे उसमें सफलता (Success) प्राप्त होगी. धन प्राप्ति के योग है. निवेश करने से बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त हो सकता है. कहीं से खुशखबरी मिलने के आसार बन रहे हैं और परिवार वालों के साथ बिगड़े हुए संबंध भी सुधर सकते हैं. अगर मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. धैर्य से काम लें.
मकर
इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी. गया हुआ धन वापस मिलेगा. करोड़पति बनने के योग हैं. मेहनत करने से सफलता हासिल होगी. इस राशि के जातकों को धन प्राप्ति होगी. लंबे समय से नौकरी ढूंढ रहे लोगों को सफलता हासिल होगी.
कन्या
चंद्र ग्रहण के प्रभाव से कन्या राशि वालों की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. बिजनेस में जमकर लाभ होगा. करियर में लाभकारी बदलाव देखने को मिलेंगे. नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. परिवार में सबकी सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी में पदोन्नति प्राप्त हो सकती है.
कहां कहां दिखेगा ये चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023 where to watch)
साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह चंद्र ग्रहण यूरोप, मध्य एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अटलांटिक, हिंद महासागर और अंटार्कटिका जैसी जगहों पर दिखाई देगा. साथ ही इस चंद्र ग्रहण की अवधि रात 8 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved