img-fluid

05 मई को लगने जा रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए राशियों पर कैसा होगा असर

May 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने जा रहे हैं. इनमे से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) हैं. पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लग चुका है. ये सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था, जो कि भारत में दृश्य नहीं था. अब पहले सूर्य ग्रहण के बाद जल्द ही साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण 05 मई, शुक्रवार को वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) वाले दिन लगेगा. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण रात 08 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 01 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.

वैसे तो चंद्र ग्रहण एक भौगोलिक घटना (geographical phenomenon) है, लेकिन पौराणिक मान्यता है कि पूर्णिमा की रात जब राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं, तब चंद्र ग्रहण लगता है. वहीं चंद्र ग्रहण से कुछ घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, जिसे ज्योतिष के नजरिए से शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल के पहले चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर क्या प्रभाव होगा.


1. मेष
मेष राशि के सप्तम भाव में ये चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है. मानसिक पीड़ा हो सकती है. धन हानि से बचाव करें. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें. वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें.

2. वृषभ
वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखें. रुके हुए काम पूरे होंगे. वाद विवाद और मुकदमों से छुटकारा मिलेगा. इस समय में जल्दबाजी में निर्णय न लें.

3. मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए ये ग्रहण पंचम भाव आ रहा है. इस समय अपनी बुद्धि को तीव्र रखें. सेहत और मुकदमेबाजी का ध्यान रखें. संतान पक्ष को समस्या हो सकती है. यात्राओं में विशेष सावधानी रखें.

4. कर्क
कर्क राशि चंद्रमा खुद की राशि है. कर्क राशि के चौथे भाव में ये ग्रहण लगने जा रहा है. इस समय अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. शिक्षा और करियर में काफी मेहनत करनी होगी. स्थान परिवर्तन के मामले में विचार करें. माता और स्त्री पक्ष की सेहत का ध्यान रखें.

5. सिंह
सिंह राशि के तीसरे भाव में ये चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चली आ रही रुकावटें दूर होंगी. धन संबंधी समस्याओं में सुधार होगा. भाई और बहन के साथ संबंधों का ध्यान रखें.

6. कन्या
कन्या राशि वालों के लिए ये ग्रहण धनभाव में रहेगा. चंद्र ग्रहण कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. धन लाभ होगा. परिवार में खुशियां आएंगी. लेकिन, उधार से देने से बचना है. सेहत खराब हो सकती है.

7. तुला
तुला राशि वालों को इस चंद्र ग्रहण के दौरान सावधान रहना होगा. आपकी मानसिक, भौतिक स्थिति कमजोर रह सकती है. सेहत की समस्या और दुर्घटना से बचें. लिखा पढ़ी के काम में सावधानी रखें. प्रेम और रिश्तों के मामलों में अपयश मिल सकता है.

8. वृश्चिक
वृश्चिक राशि में चंद्र नीच का रहता है इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान मन को स्थिर रखना है. पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं. धन और संपत्ति का नुकसान हो सकता है. वैवाहिक मामलों और रिश्तों में समस्या हो सकती है.

9. धनु
धनु राशि के ग्यारहवें भाव में ये ग्रहण है परंतु ये चंद्र ग्रहण आपके लिए धन संपत्ति, वैभव, सुख देने वाला रहेगा. आपकी स्थिति मजबूत रहेगी. धनधान्य में वृद्धि होगी. पैसा और सम्मान बढ़ेगा. अचानक से आपको लाभ भी प्राप्त होगा.

10. मकर
मकर राशि वालों को चंद्र ग्रहण के दौरान कर्मों के प्रति सचेत रहना पड़ेगा. रुके हुए महत्वपूर्ण काम बन पाएंगे. इस समय बड़े निर्णयों में जल्दबाजी न करें.

11. कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए ये ग्रहण नौंवे भाव में लगने जा रहा है. माता पिता की सेहत का ध्यान रखें. सेहत और आराम का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम टालने से बचाव करें.

12. मीन
मीन राशि वालों के लिए ये ग्रहण काफी खतरनाक साबित होने वाला है. इस समय माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. परिवार की सेहत का ध्यान रखना होगा. मानसिक कष्ट भी हो सकते हैं.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

सात दिन के युद्धविराम पर सहमत हुए सूडान में दो संघर्षरत गुटों के नेता

Wed May 3 , 2023
खार्तूम । सूडान में (In Sudan) दो संघर्षरत गुटों के नेता (Leaders of Two Warring Factions) सूडानी सशस्त्र बल प्रमुख (SAF Chief) अब्देल फतेह अल-बुरहान (Abdel Fateh Al Burhan) और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के प्रमुख (RSF Chief) मोहम्मद हमदान दगालो (Mohammed Hamdan Dagalo) सात दिन के युद्धविराम पर सहमत हुए हैं (Agree on […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved