डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. पकंज अपने काम से किरदार में जान डाल देते हैं. इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म मैं अटल हूं काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी कवि अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म मेकर्स ने पकंज का फर्स्ट लुक्स आउट कर दिया है. जिसे देखने के बाद हर कोई एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दंग रह गया है.
आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 25 दिसंबर की जयंती मना रहा है. इसी मौके पर पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है. साथ ही बताया कि वो इस रोल को लेकर काफी एक्साइटिड हैं और ये किरदार उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल किरदार रहा है. पंकज त्रिपाणी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है.
#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है। #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर २०२३। pic.twitter.com/2iwfDoZMD9
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) December 25, 2022
वहीं पंकज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी के कविता की कुछ लाइनें लिखी- न कभी कहीं डगमगाया, न कभी कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूं, मैं अटल हूं . इसके साथ उन्होंने लिखा- अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का. भावुक हूं. कृतज्ञ हूं.
View this post on Instagram
बेहद कम वक्त में इस पंकज त्रिपाठी का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है. बता दें, भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का आज 98वां जन्मदिन है. आज के दिन उन्हें हर कोई याद कर रहा है. ऐसे में पंकज और मेकर्स के लिए आज से बेहतर दिन नहीं हो सकता था. फैंस पंकज त्रिपाठी को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, रवि जाधव द्वारा निर्देशित और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखित, यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी. फिल्म के लिए संगीत सलीम-सुलेमान द्वारा तैयार किया जाएगा, जबकि गीत समीर के होंगे. वहीं सोनू निगम ने मोशन वीडियो के लिए अपनी आवाज दी है. भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘मैं अटल हूं’ का निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली ने किया है, जबकि इसके सह निर्माता ज़ीशान अहमद और शिव शर्मा हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved