220 सीटों के लिए आए 4 हजार से अधिक आवेदन
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) 10 सितंबर को अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 220 सीटों पर 4 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें कुछ सीटें ऐसी हैं, जिनमें एक ही सीट पर 25 लोगों ने आवेदन किया है, जबकि कुछ सीटों पर 4 से 5 आवेदन आए हैं। 2 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बैठक लेंगे, जिसमें सूची में काट-छांट कर 2 या 3 नामों का पैनल संसद बोर्ड को भेजा जाएगा, जिस पर संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों का चयन करेगी। संभवत: 10 सितंबर को पहली सूची में पार्टी 90 से 110 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved