img-fluid

मंदसौर में स्थापित है देश का पहला कुबेर मंदिर

November 11, 2020

मंदसौर। गुरूवार देशभर में धन तैरस का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। धन कुबैर की पूजा-आराधना का भी इस दिन काफी महत्व है। मंदिर में भगवान शंकर और धन के देवता कुबेर एक साथ विराजित हैं। यह मंदिर मंदसौर जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित ग्राम खिलचीपुरा में हैं। धन तेरस पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा।
खिलचीपुरा स्थित धोलागिरी महादेव मंदिर पर अपनी पिछली कई पुश्तों से सेवा-पूजा करते आ रहे पं. गोस्वामी ने बताया कि मंदिर का इतिहास सैकड़ों वर्शों पूराना है। एक समय में मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी ने हमला भी बोल दिया था, उस दौरान जिर्ण-क्षीर्ण हुई प्रतिमाओं के अवशेष आज भी मंदिर के पर मिलते हैं।
इसके बाद मराठा शासनकाल में इस मंदिर का जिर्णोद्धार करवाया गया। मराठा पेटर्न पर बना मंदिर का गुम्बज इस बात का प्रतिक है। सनातन धर्म के शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव सन्यास और वैराग्य पसंद भगवान हैं और भगवान कुबेर को धन का देवता माना जाता है, लेकिन फिर मंदसौर के धोलागिरी महादेव मंदिर में वैराग्य के देवता शिव और धन के देवता कुबेर दोनों एक साथ विराजते हैं।
मान्यता है कि यह श्वि का इस तरह का अद्वितीय मंदिर हैं। यहां आने वाले भक्तों का एसा कहना है, कि धन तेरस पर यहां भगवान शिव और कुबेर की एक साथ पूजा-आराधना करने के अकुट धन-धान्य और वैभव की प्राप्ती होती है। धन तेरस पर यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाएगा। दोपहर तक मंदिर परिसर से दूर तक भक्तों की कतार लगेगी, भक्तों की भीड़ का यह आलम रात तक चलता रहेगा। इस मंदिर में दर्शन लाभ लेने के लिए देश के विभिन्न अंचलों से श्रद्धालु सालभर आते रहते हैं।(हि.स.)

Share:

सूमो और बाइक के बीच भिड़ंत, चाचा भतीजे की मौत

Wed Nov 11 , 2020
नौगांव । थाना क्षेत्र के मऊसहानियां के समीप नौगांव-छतरपुर रोड पर बुधवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है। मरने वाले दोनों युवक आपस में चाचा-भतीजे थे। हादसा बाइक पर सवार तीन युवकों एवं एक टाटा सूमो गाड़ी के बीच हुआ।  […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved