मुंबई। साउथ सिनेमा (South Cinema) में किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) आज दो सितंबर को ये एक्टर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. किच्चा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री(Kannada Film Industry) के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हैं. वह फोर्ब्स लिस्ट (Forbes List) में शामिल होने वाले पहले कन्नड़ एक्टर (Kannada Actor) भी हैं. अभिनय के साथ-साथ सुदीप बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी किच्चा अपना जलवा बिखेर चुके हैं. इसमें इन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. सलमान खान की ये फिल्म तो कुछ खास सफल नहीं थी, लेकिन इस फिल्म में खलनायक किच्चा सुदीप सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे।
ये एक्टर असल में इंजीनियर हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन वह हमेशा से ही फिल्मों में पहचान बनाना चाहते थे. फिल्मों का चस्का लगते ही वह पढ़ाई छोड़ अभिनय की राह पर निकल पड़े. उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘Thayavva’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved