img-fluid

फोर्ब्स लिस्ट में शामिल होने वाले पहले कन्नड़ स्टार ने एक्‍टिंग के लिए छोड़ दी थी इंजीनियरिंग

September 02, 2023

मुंबई। साउथ सिनेमा (South Cinema) में किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) आज दो सितंबर को ये एक्टर अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. किच्चा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री(Kannada Film Industry)  के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हैं. वह फोर्ब्स लिस्ट (Forbes List) में शामिल होने वाले पहले कन्नड़ एक्टर (Kannada Actor) भी हैं. अभिनय के साथ-साथ सुदीप बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी किच्चा अपना जलवा बिखेर चुके हैं. इसमें इन्‍होंने विलेन का किरदार निभाया था. सलमान खान की ये फिल्म तो कुछ खास सफल नहीं थी, लेकिन इस फिल्म में खलनायक किच्चा सुदीप सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे।



दरअसल, इस एक्टर का असल नाम संजीव सुदीप है. इनकी नाम बदलने के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है. साल 2001 में एक्टर ने ‘Huchcha’ नाम की एक फिल्म की थी. इस फिल्म ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. इस एक्शन-रोमांटिक फिल्म में सुदीप के किरदार का नाम ‘किच्चा’ था. उनका ये किरदार दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर हुआ था और फैंस उन्हें इसी नाम से जानने लगे थे. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद जब सुदीप का असल नाम संजीव सुदीप दर्शकों के सामने आया, तो फैंस ने उनके नाम के साथ उनके लोकप्रिय किरदार ‘किच्चा’ का नाम जोड़ दिया. तब से ही वह फिल्मों की दुनिया में ‘किच्चा’ सुदीप के नाम से जाने जाते हैं.

ये एक्टर असल में इंजीनियर हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन वह हमेशा से ही फिल्मों में पहचान बनाना चाहते थे. फिल्मों का चस्का लगते ही वह पढ़ाई छोड़ अभिनय की राह पर निकल पड़े. उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘Thayavva’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Share:

आटा चक्की में करंट उतरने से ए‍क ही परिवार के दो बच्‍चें सहित चार लोगों की मौत, डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप

Sat Sep 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । हादसे (accidents) को लेकर ग्रामीणों ने डिस्कॉम (discom) पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली (Electricity) डिस्कॉम द्वारा सिंगल फेज की लाइन के साथ तीन फेज हाई वोल्टेज (phase high voltage) की लाइन एक ही पोल (pole) पर लगाई गई है। जिसके चलते घरेलू कनेक्शन में हाई वोल्टेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved