img-fluid

ग्वालियर के इस स्टेडियम का खेला जाएगा पहला इंटरनेशनल मैच, 14 साल बाद मिली मेजबानी

August 14, 2024

ग्वालियर। ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। जो इस स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) यानी BCCI को टीम इंडिया ()Team India. के 3 मैचों का शेड्यूल बदलना पड़ा है। ग्वालियर (Gwalior.) को 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket.) की मेजबानी (Hosting after 14 years.) मिली है। हालांकि, यह वह स्टेडियम नहीं है, जहां सचिन तेंदुलकर ने मेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था। सचिन तेंदुलकर ने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था, जबकि ये नया स्टेडियम है, जिसका नाम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम है।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 13 अगस्त 2024 को टीम इंडिया (सीनियर मेंस) के आगामी घरेलू सत्र 2024-25 के लिए अपडेटेड शेड्यूल की घोषणा की। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच, जो शुरू में 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना था, अब ग्वालियर में आयोजित होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ड्रेसिंग रूम में किए जा रहे अपग्रेड और नवीनीकरण कार्य के कारण इस मैच को शिफ्ट किया गया है। हालांकि, मैच अभी भी 6 अक्तूबर को ही खेला जाएगा।

ग्वालियर में होने वाला मैच शहर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा, जो इस स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैचों के आयोजन स्थलों की अदला-बदली की भी घोषणा की। चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच की मेजबानी करने वाला था, लेकिन अब ये स्टेडियम दूसरे मैच की मेजबानी करेगा, जबकि कोलकाता को पहले टी20 मैच की मेजबानी सौंपी गई है। कोलकाता में दूसरा टी20 मैच खेला जाना था, लेकिन दूसरा मैच अब चेन्नई में होगा।

पहला टी20 मैच 22 जनवरी 2025 को खेला जाएगा और दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। मैचों की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि कोलकाता पुलिस द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से उनकी पूर्व गणतंत्र दिवस प्रतिबद्धताओं और दायित्वों के संबंध में अनुरोध किए जाने के बाद स्थल परिवर्तन आवश्यक हो गया था। यही कारण है कि पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा।

Share:

छेड़छाड़ करने पर ढोंगी बाबा की हत्या कर नदी में फेंका शव, पुलिस जांच में जुटी

Wed Aug 14 , 2024
जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) में झाड़-फूूंक (exorcism) के दौरान एक महिला (woman) से छेड़छाड़ करने के विरोध में परिवार ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ढोंगी बाबा (fake baba) का अपहरण किया। इसके बाद उसकी हत्या का लाश को नदी में फेंक दिया। पुलिस (Police) ने जांच के बाद हत्या और अपहरण सहित अन्य धाराओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved