img-fluid

महाकुंभ में घाटों पर तैनात होंगी पहली ‘फायर फाइटिंग’ बोट, 50 फीट तक फेंकेंगी नदी का पानी

January 02, 2025

भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर सभी तैयरियां पूरी की जा रही हैं. इस महाकुंभ को पूरी तरह सफल बनाने और सुरक्षित ढंग से आयोजित करवाने के लिए यूपी सरकार (UP Goverment) ने पूरी ताकत झोंक दी है. महाकुंभ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना (Unpleasant Incident) को रोकने के लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में खबर है कि मेला घाटों (Fair Ghats) के आसपास आग की वजह से किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए भोपाल (Bhopal) में देश की पहली फायर सेफ्टी बोट (Fire Safety Boat) तैयार की गई हैं, जो टेस्टिंग के बाद महाकुंभ के दौरान घाटों में तैनात रहेंगी.


कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में घाटों में अधिक भीड़ और कम जगह होने की वजह से आग लगने की आशंका हो सकती है. ऐसे में फायर ब्रिगेड का पहुंच पाना मुश्किल होता है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश फायर डिपार्टमेंट ने भोपाल की एक प्राइवेट कंपनी को ऐसी फायर सेफ्टी बोट बनाने का आर्डर दिया है, जो घाट में तैनात रहेंगी और नदी का पानी इस्तेमाल करके करीब 50 मीटर के एरिया में आग बुझा सकेंगी.

फिलहाल, इस बोट की टेस्टिंग उत्तर प्रदेश फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों की निगरानी में भोपाल के छोटे तालाब में चल रही है. इसके बाद प्रयागराज जाकर भी इसकी टेस्टिंग होगी और फाइनल अप्रूवल के बाद ये बोट प्रयागराज महाकुंभ के दौरान तैनात का जाएंगी. फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 बोट्स का ऑर्डर दिया है.

इसके मैन्युफैक्चरर्स की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि यह बोट्स बहुत कारगर साबित होंगी. राजेंद्र गिरी गोस्वामी ने कहा कि कुम्भ के लिए विशेष तौर पर इस बोट को बनाया है. उन्होंने कहा कि इस बोट से 50 मीटर तक आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंका जा सकता है. इसकी रेंज को और बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

Share:

CM नीतीश कुमार को आरजेडी मुखिया के ऑफर पर आया जेडीयू का रिएक्शन, लालू जी क्या बोलते हैं, वो जानें...

Thu Jan 2 , 2025
पटना. नए साल की शुरुआत होते ही बिहार में आरजेडी सुप्रीमो ( RJD chief) लालू यादव (Lalu Yadav) ने ऐसा बयान दिया कि अब देशभर (Nationwide) में उसकी चर्चा हो रही है. लालू यादव ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को महागठबंधन (Grand Alliance) में शामिल करने के सवाल पर कहा था कि अगर वो आना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved