• img-fluid

    लखनऊ-दिल्ली के लिए चलनेवाली प्रथम कार्पोरेट ट्रेन ‘तेजस’ बंद हुई

  • November 24, 2020

    लखनऊ । रेलवे बोर्ड ने (IRCTC) को आज से अगले आदेश तक देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस (corporate train  Tejas) को निरस्त करने के लिए आदेश दिए हैं। पहली बार लखनऊ से तेजस ट्रेन का संचालन 4 अक्टूबर 2019 को शुरू हुआ था और 22 नवंबर की सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन 200 के करीब यात्री लेकर रवाना हुई थी।

    दरअसल, 23 नवंबर के बाद के लिए 20 से 30 यात्री ही रोजाना सीटों की बुकिंग करा रहे थे, यह भी इस ट्रेन की बंदी का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। मार्च में लॉकडाउन के बाद तेजस ट्रेन का संचालन 17 अक्टूबर को शुरू हुआ था। उम्मीद थी दिवाली में यात्री मिलेंगे पर ऐसा हो नहीं सका, जबकि एडवांस में 10 दिन का आरक्षण बढ़ाकर एक महीने कर दिया गया था। इसके बाद भी पर्याप्‍त बुकिंग नहीं आ रही थी।

    इसी तरह से इस वक्‍त दिल्ली लखनऊ के बीच यात्रियों की कम संख्या की वजह से शताब्दी, लखनऊ मेल व एसी स्पेशल जैसे वीआईपी ट्रेनों की हालत भी खराब है। इन सभी ट्रेनों में हर चेयरकार से लेकर स्लीपर तक की खीटें खाली चल रही हैं। इन ट्रेनों में यात्री न मिलने की वजह डायनमिक फेयर लागू करना। इससे ट्रेनों में 40 फीसदी ही सीटों की बुकिंग हो रही है। उधर, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के परिचालन को लेकर लखनऊ मेल समेत तीन ट्रेनों की समयसारणी में आंशिक बदलाव किया है। यह नई व्यवस्था 25 नवंबर से लागू होगी।

    रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन (02229) नई दिल्ली पांच मिनट पहले पहुंचेगी। अभी लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन सुबह 6:50 बजे नई दिल्ली पहुंचती है, अब सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी। यह पांच मिनट की कमी बरेली, रामपुर और गाजियाबाद में कम की गई है। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन (02230) नई दिल्ली से पांच मिनट पहले रवाना होगी। लखनऊ सुबह 6:55 बजे के स्थान पर सुबह 6:50 बजे पहुंचेगी।

    उन्‍होंने बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी स्पेशल ट्रेन (02429) शाहजहांपुर दो मिनट पहले पहुंचेगी। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली एसी स्पेशल ट्रेन (02430) की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली महामना स्पेशल ट्रेन (02217) नई दिल्ली 15 मिनट पहले पहुंचेगी। अभी इसका नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 8:20 बजे है।

    Share:

    सिगरेट पीने वालों को कोविड-19 का संक्रमण का अधिक खतरा हो सकता है

    Tue Nov 24 , 2020
    कोरोनावायरस ने दुनियाभर को परेशान कर रखा है। हर दिन इस वायरस से संक्रमण फैलने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन इस वायरस के नए-नए लक्षणों में बढ़ोतरी को देखकर वैज्ञानिक भी परेशान हैं। इस वायरस के लक्षण और लोगों पर इसका असर अलग-अलग तरह से देखने को मिल रहा है। हाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved