img-fluid

देश में बना पहला संविधान म्यूजियम, सोनीपत की यूनिवर्सिटी ने किया कमाल

November 24, 2024

सोनीपत: आज सोनीपत (Sonipat) में स्तिथ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी (OP Jindal University) में स्थापित देश के पहले संविधान म्यूजियम (Constitution Museum) के उद्घाटन समारोह में देश की लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे. जिन्होंने संविधान म्यूजियम का उद्घाटन किया और देश के संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर (Baba Bhimrao Ambedkar) के पद चिन्हों पर चलने को लेकर यूनिवर्सिटी में मौजूद जनता को संबोधित भी किया. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आज पूरे विश्व के देशों में लोकतंत्र व्यवस्था स्थापित हो रही है. वहीं अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर भी धारा 370 के पक्षधर नहीं थे और बीजेपी सरकार में इसको हटाकर ऐतिहासिक काम किया है.


लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने अभिभाषण में कहा कि ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश के पहले संविधान म्यूजियम की स्थापना पर बहुत बहुत बधाई देता हूं. संविधान निर्माण उसकी चर्चा उसकी प्रक्रिया और संविधान निर्माण पर व्यापक काम हुआ. आज हमारा संविधान पूरे विश्व का मार्गदर्शक है. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को देश के सभी शिक्षण संस्थानों में संविधान दत्तक ग्रहण दिवस पर याद किया जाए. आज पूरे विश्व भर के देश लोकतंत्र प्रिकिया को अपनाया जा रहा है, हमारी विरासत ही लोकतंत्र की है.

उन्होंने कहा कि देश में विभित्ताओं को जोड़ने का काम संविधान ने किया, पूरे विश्व में वासदेव कुटकंभ पर काम किया, महात्मा गांधी के विचारों को पूरी दुनिया में माना जा रहा है. पूरे विश्व भर के देशों में महात्मा गांधी की मूर्ति लगी हुई है. जब बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया तो उस समय की आवश्यकता थी समानता आजादी और बंधुता की और आज हमने पूरे समाज में संविधान से समाज में बड़े परिवर्तन किए है. हमारे संविधान ने अहम भूमिका निभाई है, हमारे संविधान को यहां से भारतीय पूरे विश्व में पहुंचाने का काम करेंगे और उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर सभी समाज के लोगों का सामूहिक होकर नए भारत निर्माण में काम करेंगे हम सभी नए भारत निर्माण विकसित भारत के निर्माण कार्य में भाग लेंगे.

Share:

IPL Auction 2025: ऋषभ पंत बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर का टूटा रिकॉर्ड

Sun Nov 24 , 2024
नई दिल्ली: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास (IPL History) के सबसे महंगे खिलाड़ी (Expensive Players) बन गए हैं. आईपीएल ऑक्शन (Auctio) 2025 के पहले ही दिन ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगी. पंत पर यह बोली लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने लगाई. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved