भोपाल। दो साल पहले तलैया इलाके में कुख्यात चोर फहीम उर्फ बम के बेटे ने मुंबई से भोपाल आए एक नौजवान युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्याकांड के समय आरोपी की उम्र साढ़े 17 साल लिखाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने चालान भी बालन्यायालय में पेश किया था। बाद में मृतक के परिजनों ने हाईकोर्ट में आरोपी को बालिग मानकर ट्रायल चलवाने के लिए अपील की। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आरोपी के परीक्षण कराने के बाद प्रकरण को जिला कोर्ट में चलाने के आदेश दिए थे। जहां डेढ़ साल तक केस का ट्रायल चला और कल 18 वें अपर सत्र न्यायाधीश भोपाल पदमा जाटव ने आरोपी तौहिद उर्फ बम को अजीवन कार्रावास की सजा सुनाई। इस पूरे प्रकरण की विवेचना तलैया थाने के तत्कालीन प्रभारी डीपी सिंह ने की थी।
यह था मामला
4 दिसंबर 22 को मूलत: मुंबई में रहने वाला आरीब खान की हत्या कर दी गई थी। अरीब घटना से करीब 15 दिन पहले ही भोपाल अपने मामा के पास आया था। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे आरीब खान के साथ 22 साल के अब्दुल बहाव पिता अब्दुल शहाब अली, 21 साल के मोहम्मद उजेफ ा और तौहिद बम के साथ इलाके में टोल वाली मस्जिद के पास पान की गुमठी के पास खड़े हुए थे। किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। इस बीच उजेफ ा ने आरीब की कालर पकड़ ली। इसी दौरान बहाव और तौहिद ने आरीब पर चाकू से हमला कर दिया। तोहिद ने ही उसके पेट में तीन छुरी मारी। घटना के बाद आरीब का मामा उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। यहां पर उसके दोस्त भी साथ थे, लेकिन डॉक्टरों के मृत घोषित करते ही सभी मौके से फ रार हो गए। देर रात घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुबह तड़के पुलिस ने करीब छह घंटे की मेहनत के बाद दो आरोपियों उजेफ ा और बहाव को एक मैदान से पकड़ लिया था। जबकि तौहिद ने पुलिस को जमकर छकाया था बाद में उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गई थी।
तौहिद के पिता और भाई भी अपराधी
उल्लेखनीय है कि तौहिद का पिता फहीम उर्फ बम पेशेवर चोर है। वह एक प्रख्यात गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में बड़ी संख्या में सोना चोरी करने का आरोपी रहा है। इसी के साथ उसके खिलाफ दर्जनों चोरी और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। फहीम मंगलवारा थाने के एक एसआई पर जानलेवा हमला भी कर चुका है। इसी के साथ तौहिद का बड़ा भाई हमजा उर्फ बम भी हत्या के प्रयास,मारपीट जैसे कई प्ररकणों में आरोपी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved