इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नई पहल से जुड़े पहले 20 को मिली चौराहों की जिम्मेदारी

  • ट्रेनिंग के बाद एसीपी खुद लेकर पहुंचे चौराहों पर

इंदौर। शहर के यातायात को सुधारने की पहल के लिए यातायात पुलिस की नई पहल ‘मेरा मोहल्ला-मेरा चौराहा’ अभियान को युवाओं का साथ मिलने लगा है। कल पहली बैच में शामिल 20 युवाओं को प्रशिक्षण के बाद एसीपी खुद चौराहों पर लेकर पहुंचे। अलग-अलग दिन अलग-अलग युवा चौराहों पर शाम को जिम्मेदारी संभालेंगे। इनका साथ पुराने यातायात प्रबंधन मित्र भी देंगे।

फिलहाल इस अभियान से जुड़े युवा शाम को दो घंटे करीब व्हाइट चर्च, घंटाघर, गीता भवन, पलासिया, गिटार तिराहा, इंडस्ट्री हाउस जैसे चौराहों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें शामिल युवाओं को उनके घरों के आसपास के चौराहों पर ही यातायात पुलिस की मदद के लिए लगाया जाएगा। ट्रैफिक एसीपी (जोन 3) हिंदूसिंह मुवेल ने बताया कि फिलहाल इनकी मदद के लिए पुराने यातायात प्रबंधन मित्र भी शामिल है। धीरे-धीरे हर चौराहे पर ट्रेनिंग के बाद शाम को दो घंटे (पीक ऑवर्स) में इनकी सेवाएं ली जाएंगी। अब तक इस अभियान में सौ से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं।

400 से ज्यादा पुराने जुड़े
शहर में यातायात पुलिस की ये पहल काफी पुरानी है, जिससे यातायात प्रबंधन मित्र के रूप में 400 से ज्यादा नागरिक जुड़े हैं, जिसमें हर उम्र वर्ग शामिल है। इसमें से 150 ऐसे हैं, जो हफ्ते में चार दिन यातायात प्रबंधन के लिए समय निकालते है, यानी कि ये सक्रिय है। इसके अलावा आरआई ग्रुप के 25 युवा भी लगातार चौराहों पर सेवाएं देते है। इसमें राजबाड़ा क्षेत्र के चौराहे शामिल हैं।

Share:

Next Post

डेढ़ महीने शूट करके रवाना हुई राजश्री प्रोडक्शन की टीम

Thu Jul 4 , 2024
इंदौर। पारिवारिक फिल्मों और वेब सीरिज के निर्माण के लिए मशहूर राजश्री प्रोडक्शन ने इंदौर की ही कहानी पर एक वेब सीरिज का निर्माण किया है। इंदौर में पिछले डेढ़ महीने से चल रही इसकी शूटिंग को खत्म कर अब प्रोडक्शन टीम लौट गई है। सीरिज की शूटिंग इंदौर के साथ ही उज्जैन में भी […]