नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र (election manifesto) लागू हुआ तो वर्तमान में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच में शामिल भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी. सीतारमण ने पुणे में चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस का चुनावी दस्तावेज ‘‘मुस्लिम लीग के दस्तावेज जैसा है’’ और भाजपा इस पर सवाल उठाने के लिए बाध्य है.
सीतारमण ने यह बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘आर्थिक सर्वेक्षण और समाज का एक्स-रे कराने’ वाली टिप्पणी और भाजपा के इस आरोप की पृष्ठभूमि में आया है कि कांग्रेस सत्ता में आने पर धन के पुनर्वितरण की योजना बना रही है. सीतारमण ने कहा, ‘‘यह सबसे खराब घोषणापत्र है और यह देश के हित में नहीं है.’’
पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस से यह सवाल है कि उन्होंने जो घोषणापत्र में लिखा है क्या उसके लिए उनके पास कोई वित्तीय योजना है? बकौल वित्त मंत्री, वैसे तो कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही है लेकिन फिर उनसे यह सवाल है कि क्या कांग्रेस ने वादों को पूरा करने के लिए कोई होमवर्क क्या है?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved