img-fluid

फिल्म ‘ऊंचाई’ का टीजर जारी, 11 नवंबर को रिलीज होगी फिल्‍म

August 08, 2022

पारिवारिक फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर राजश्री प्रोडक्शन ने फ्रेंडशिप डे (Rajshree Production Friendship Day) के मौके पर आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ (uunchai) का टीजर पोस्टर जारी किया है। फिल्म (uunchai) के इस टीजर पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी को हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाया गया है जहां पीछे माउंट एवरेस्ट (mount everest) की खूबसूरती झलक रही है। टीजर पोस्टर में सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी।



गौरतलब है कि फिल्म ‘ऊंचाई’ में बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में होंगी। परिणीति के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नफीसा अली सोढी, नीना गुप्ता और सारिका भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी।

बॉलीवुड के मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म ऊंचाई एक पारिवारिक फिल्म होगी, जो दोस्ती के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। यह फिल्म आगामी 11 नवंबर को रिलीज होगी।

 

 

Share:

इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानें भारत में दिखाई देगा या नहीं?

Mon Aug 8 , 2022
नई दिल्‍ली। ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022) को एक विशेष घटना मानी जाती है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, आकाश में जब चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022) की स्थिति बनती है तो इसका प्रभाव पूरे भूमंडल पर पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार साल 2022 में कुल 4 ग्रहण (Grahan) लगेंगे. इनमें से 2 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved